logo-image

AUSvsIND : विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये बड़े इंटरनेशनल रिकॉर्ड, देखिए लिस्‍ट

आईपीएल 2020 के बाद अब एक बार फिर टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार है. टीम इंडिया इस वक्‍त ऑस्‍ट्रेलिया में ही है और वहां वन डे, T20 और टेस्‍ट सीरीज खेलेगी.

Updated on: 19 Nov 2020, 02:01 PM

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2020 के बाद अब एक बार फिर टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार है. टीम इंडिया इस वक्‍त ऑस्‍ट्रेलिया में ही है और वहां वन डे, T20 और टेस्‍ट सीरीज खेलेगी. भारतीय क्रिकेट टीम करीब नौ महीने बाद कोई अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज खेलने के लिए उतरेगी. इस साल के शुरुआत में टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड का दौरा किया था, उसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत में तीन वन डे मैच खेलने थे, लेकिन वे कोरोना के कारण रद हो गए थे, इसके बाद टीम ने केवल आईपीएल ही खेला है, अब फिर से टीम इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए तैयार है. भारतीय टीम 27 नवंबर को पहला वन डे मैच खेलने के लिए उतरेगी. 

यह भी पढ़ें : कमलेश नागरकोटी को पैट कमिंस ने दिए टिप्स, बन गए चतुर गेंदबाज

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली, एक बार फिर कुछ अंतरराष्‍ट्रीय रिकार्ड अपने नाम करने के लिए तैयार हैं. देखना होगा कि विराट कोहली इस सीरीज में कितने और रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. टीम इंडिया को ऑस्‍ट्रेूलिया में तीन वन डे मैच, तीन T20 और चार टेस्‍ट मैच खेलने हैं. पहला टेस्‍ट खेलने के बाद कप्‍तान विराट कोहली वापस देश लौट आएंगे, हालांकि वन डे और T20 मैच खेलेंगे. टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली वन डे में 12 रन बनाने के काफी करीब हैं. वे सबसे तेजी के साथ 12 हजार रन बनाने के काफी करीब हैं. विराट कोहली अब तक 11867 रन वन डे में बना चुके हैं. वे तीन वन डे में मिलाकर अगर 133 रन बना लेते हैं तो सबसे तेजी से 12 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 12 हजार रन 309 मैचों में पूरे किए थे, वहीं विराट कोहली अब तक 248 वन डे मैच खेल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के घायल शेर ने शुरू किया अभ्यास, ऑस्ट्रेलिया में मची खलबली

वहीं एक और रिकार्ड की बात करें तो विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार रन भी इसी सीरीज में पूर कर सकते हैं. इस आंकड़े से विराट कोहली मात्र 99 रन दूर हैं. विराट कोहली ने अब तक वन डे, टेस्‍ट और T20 में 416 मैचों में 21,901 रन पूरे कर लिए हैं. इस मामले में विराट कोहली से आगे वेस्‍टइंडीज के ब्रायन लारा हैं, जिन्‍होंने 22,358 रन बनाए हैं, वहीं भारत के राहुल द्रविड़ के नाम 24,208 रन हैं. इसके अलावा जैस कैलिस भी 25, 534 रन, महेला जयवर्धने 25, 957 रन और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोटिंग 27, 483 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान कुमार संगकहारा के भी 28, 016 रन हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्‍होंने 34, 357 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें : जब डॉन ब्रैडमैन की ऑस्ट्रेलिया ने 1947-48 टेस्ट सीरीज में भारत को दी थी पटखनी

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने के मामले में भी विराट कोहली एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट मे 70 शतक लगा चुके हैं, उनसे ऊपर रिकी पोटिंग हैं, जो 71 शतक लगा चुके हैं, अगर विराट कोहली इस सीरीज में एक और शतक लगा देते हैं, तो वे रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे, वहीं दो शतक लगाते ही वे रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ देंगे और उनसे ऊपर केवल सचिन तेंदुलकर ही रह जाएंगे, जिनके नाम सौ शतक दर्ज हैं.