IPL 2025: आशुतोष शर्मा को रिटेन कर सकती थी पंजाब किंग्स, खर्च नहीं करने पड़ते ज्यादा पैसे, IPL 2024 में दिखाया था दम

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में आशुतोष शर्मा सुर्खियों में छा गए हैं. उन्होंने LSG के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए शानदार बल्लेबाजी की और DC को जीत दिलाई.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ashutosh Sharma

IPL 2025: आशुतोष शर्मा को रिटेन कर सकती थी पंजाब किंग्स (Social Media)

IPL 2025: आशुतोष शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाकर सुर्खियों में छा गए हैं. लखनऊ सुपर जाइट्ंस के खिलाफ मैच में आशुतोष ने 31 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली और एक बेहद की रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई. यह पहली बार नहीं है जब आशुतोष ने सुर्खियां बटोरी है. IPL 2024 में भी पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने मैच वीनिंग पारी खेली थी.

Advertisment

IPL 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे आशुतोष शर्मा

IPL 2024 में आशुतोष शर्मा पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. पिछले सीजन उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते हुए पंजाब किंग्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने शशांक सिंह के साथ मिलकर पंजाब किंग्स (PBKS) को 3 विकेट ले जीत दिलाई थी. उस मैच में आशुतोष शर्मा ने 17 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली थी. जबकि शशांक सिंह 29 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे थे. पंजाब किंग्स चाहती तो उन्हें रिटेन कर सकती थी. इसके लिए PBKS को ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते, क्योंकि आशुतोष शर्मा अभी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 3.8 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने आशुतोश शर्मा को रिलीज कर दिया, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा. अब उन्होंने आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में साबित कर दिया है कि वो टीम में एक शानदार फीनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. 

लखनऊ सुपर जाइट्ंस (LSG) के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 65 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद आशुतोष शर्मा बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरे और विपराज निगम के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. DC की विकेट लगातर गिरती रही,लेकिन एक छोर पर आशुतोष टिके रहे और आखिरी में छक्का लगाकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई. विपराज निगम ने भी 15 गेंद पर 39 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जबकि आशुतोश शर्मा 31 गेंद पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें:  Tamim Iqbal: जिंदगी और मौत से जूझ रहे तमीम इकबाल को मिला खिलाड़ियों का साथ, युवराज समेत इन दिग्गजों ने भेजे संदेश

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: शुभमन गिल vs अर्शदीप सिंह, हाई-वोल्टेज मैच में कौन मारेगा बाजी? ये हैं आंकड़े

ipl-news-in-hindi delhi-capitals punjab-kings Ashutosh Sharma IPL 2025
      
Advertisment