IPL 2025: पंजाब किंग्स के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में जलवा देखने को मिला है. 26 वर्षीय बॉलर ने विपक्षी टीमों की नाक में दम कर रखा है. उन्हें खेल पाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा है.
अर्शदीप इस सीजन किफायती रहे हैं. साथ ही उनके खाते में विकेट भी काफी आए हैं. यही वजह है कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ये खिलाड़ी टॉप-5 में शुमार हैं. बाएं हाथ के मीडियम पेसर ने पिछले दिनों एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
अर्शदीप ने बनाया ये रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2025 में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. वह अब तक 15 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है. पिछले तीन सीजन से पंजाब किंग्स के गेंदबाज ने 15 या अधिक विकेट हासिल किए हैं.
उन्होंने 2023 आईपीएल में 17 व 2024 आईपीएल में 19 विकेट चटकाए थे. इसके साथ ही वह आईपीएल के महारथी बॉलर लासिथ मलिंगा, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल जैसों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs RCB मैच में विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान, अब तक एक ही खिलाड़ी कर पाया है ऐसा
लासिथ मलिंगा हैं सबसे आगे
आईपीएल में सबसे ज्यादा लगातार 15 या इससे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा सबसे आगे हैं. श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर ने 2009 आईपीएल से लेकर 2015 आईपीएल तक 15 या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए. उन्होंने 2011 आईपीएल में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप भी जीता था.
अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अर्शदीप सिंह ने कुल 14 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 13 पारियों में उन्होंने 18 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 23 का रहा है. साथ ही लेफ्ट आर्म पेसर की इकोनॉमी केवल 8.56 की रही है.
जोकि टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी बेहतरीन मानी जाएगी. 16 रन पर तीन विकेट इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए 48.2 ओवर की गेंदबाजी की है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों से रहेगा RCB को खतरा, टॉप-2 की राह में बन सकते हैं कांटा