IPL के लिए छोड़ा रणजी टीम का साथ, इस खिलाड़ी का हो सकता है श्रेयस अय्यर और ईशान किशन वाला हाल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्रिकेटर्स को ये सख्त संदेश दिया हुआ है कि घरेलू क्रिकेट को किसी भी तरह नजरअंदाज नहीं किया जाए. एक क्रिकेटर इस आदेश की अवहेलना कर अपनी मुश्किल बढ़ा ली है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्रिकेटर्स को ये सख्त संदेश दिया हुआ है कि घरेलू क्रिकेट को किसी भी तरह नजरअंदाज नहीं किया जाए. एक क्रिकेटर इस आदेश की अवहेलना कर अपनी मुश्किल बढ़ा ली है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Anuj Rawat may may face BCCI action like shreyas Iyer and Ishan Kishan for prioritizing ipl

IPL के लिए छोड़ा रणजी टीम का साथ, इस खिलाड़ी का हो सकता है श्रेयस अय्यर और ईशान किशन वाला हाल (Social Media)

IPL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल को दुनिया के श्रेष्ठ टी 20 लीग बनाने के लिए हर जरुरी कार्य करता है और आज की तारीख में ये लीग दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है. लेकिन इसके साथ ही बीसीसीआई का खिलाड़ियों को स्पष्ट निर्देश है कि वे आईपीएल के लिए घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज न करें. बोर्ड के इस आदेश के बाद भी एक युवा खिलाड़ी नहीं माना है और अब उसकी मुश्किल बढ़ सकती है.

Advertisment

इस खिलाड़ी की बढ़ सकती है मुश्किल

भारत में घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरु होने वाला है और सभी टीमें इसके लिए अभ्यास शुरु कर चुकी हैं. इसके साथ IPL टीमें भी अपना कैंप लगा रही हैं. दिल्ली रणजी टीम का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत अपनी घरेलू टीम का अभ्यास सत्र छोड़ अपनी IPL टीम GT के अभ्यास सत्र में पहुंच गए. उनका यह कदम उनकी मुश्किल बढ़ा सकता है. अनुज बिना दिल्ली एवं जिला क्रिकेट बोर्ड को सूचित किए जीटी के अभ्यास सत्र में पहुंचे हैं.

हो सकता है श्रेयस और ईशान वाला हाल

 पिछले साल ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने अनुज रावत वाली गलती की थी. बीसीसीआई के स्पष्ट आदेश के बाद भी दोनों अपनी घरेलू रणजी टीम के लिए न खेलकर केकेआर और मुंबई के लिए अभ्यास करते दिखे थे. बीसीसीआई ने इसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया था और दोनों को टीम से ड्रॉप करते हुए सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था. रावत अभी युवा हैं सेंट्रल कांट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं. उनके खिलाफ दूसरा एक्शन हो सकता है.

अभी करियर शुरु ही हुआ है

25 साल के अनुज का करियर अभी शुरु ही हुआ है. उनका अभी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं हुआ है. घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलने के अलावा वे IPL में पिछले सीजन तक RCB का हिस्सा थे. 2021 से 2024  के बीच 24 मैच में उन्होंने 119 से उपर की स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चौंकाया

ये भी पढ़ें-  SRH के 2 पूर्व कप्तान PSL 2025 में बनेंगे इस टीम की जान, टीम को दिलाएंगे दूसरा खिताब

ये भी पढ़ें-  Former Punjab Kings Players In SA20 2025: पंजाब किंग्स के 3 पूर्व खिलाड़ी SA20 में पार्ल रॉयल्स का हैं हिस्सा, एक भारतीय भी शामिल

ipl bcci shreyas-iyer ishan-kishan Anuj Rawat Delhi ranji team
      
Advertisment