/newsnation/media/media_files/2025/01/13/FvxE4vu9mGXO6PoJl8yH.jpg)
IPL के लिए छोड़ा रणजी टीम का साथ, इस खिलाड़ी का हो सकता है श्रेयस अय्यर और ईशान किशन वाला हाल (Social Media)
IPL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल को दुनिया के श्रेष्ठ टी 20 लीग बनाने के लिए हर जरुरी कार्य करता है और आज की तारीख में ये लीग दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है. लेकिन इसके साथ ही बीसीसीआई का खिलाड़ियों को स्पष्ट निर्देश है कि वे आईपीएल के लिए घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज न करें. बोर्ड के इस आदेश के बाद भी एक युवा खिलाड़ी नहीं माना है और अब उसकी मुश्किल बढ़ सकती है.
इस खिलाड़ी की बढ़ सकती है मुश्किल
भारत में घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरु होने वाला है और सभी टीमें इसके लिए अभ्यास शुरु कर चुकी हैं. इसके साथ IPL टीमें भी अपना कैंप लगा रही हैं. दिल्ली रणजी टीम का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत अपनी घरेलू टीम का अभ्यास सत्र छोड़ अपनी IPL टीम GT के अभ्यास सत्र में पहुंच गए. उनका यह कदम उनकी मुश्किल बढ़ा सकता है. अनुज बिना दिल्ली एवं जिला क्रिकेट बोर्ड को सूचित किए जीटी के अभ्यास सत्र में पहुंचे हैं.
हो सकता है श्रेयस और ईशान वाला हाल
पिछले साल ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने अनुज रावत वाली गलती की थी. बीसीसीआई के स्पष्ट आदेश के बाद भी दोनों अपनी घरेलू रणजी टीम के लिए न खेलकर केकेआर और मुंबई के लिए अभ्यास करते दिखे थे. बीसीसीआई ने इसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया था और दोनों को टीम से ड्रॉप करते हुए सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था. रावत अभी युवा हैं सेंट्रल कांट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं. उनके खिलाफ दूसरा एक्शन हो सकता है.
अभी करियर शुरु ही हुआ है
25 साल के अनुज का करियर अभी शुरु ही हुआ है. उनका अभी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं हुआ है. घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलने के अलावा वे IPL में पिछले सीजन तक RCB का हिस्सा थे. 2021 से 2024 के बीच 24 मैच में उन्होंने 119 से उपर की स्ट्राइक रेट से 318 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चौंकाया
ये भी पढ़ें- SRH के 2 पूर्व कप्तान PSL 2025 में बनेंगे इस टीम की जान, टीम को दिलाएंगे दूसरा खिताब