Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चौंकाया

Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है. उनके फैसले ने फैंस को चौंका दिया है.

Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है. उनके फैसले ने फैंस को चौंका दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma (Image- Social Media)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बतौर कप्तान और बल्लेबाज पूरी तरह असफल रहे थे. इसके बाद से वे आलोचना का शिकार हैं और उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप करने की सलाह दिग्गज क्रिकेटर दे रहे हैं. इसी बीच रोहित ने एक बड़ा फैसला लेकर अपने फैंस को चौंका दिया है.

Advertisment

रोहित ने फैंस को चौंकाया

भारत की अगली सीरीज इंग्लैंड के साथ है. इसमें 5 टी 20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से वनडे सीरीज काफी अहम है और इसमें रोहित शर्मा बतौर कप्तान शामिल होंगे लेकिन वनडे सीरीज से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने घरेलू क्रिकेट में लौटने का निर्णय लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को ये जानकारी दी है कि वे 14 जनवरी को रणजी के लिए हो रहे अभ्यास मैच में उपस्थित रहेंगे. इससे स्पष्ट है कि रोहित मुंबई के लिए अगला रणजी मैच खेलने का मन बना चुके हैं.

बीसीसीआई से मिली थी सलाह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मुंबई स्थिति ऑफिस में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में मिली 3-1 से हार पर चर्चा हुई थी. इसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट को फॉर्म में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी. रोहित ने इस सलाह पर अमल कर लिया है.देखना है विराट की तरफ से ये खबर कब आती है.

बेहद निराशाजनक रहा है प्रदर्शन

रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट मैच में महज 31 रन बनाने वाले रोहित टेस्ट की पिछली 16 पारियों में महज 1 अर्धशतक लगा सके हैं. अगर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना है और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है तो रणजी खेल अपनी फॉर्म हासिल करनी होगी.

 

ये भी पढ़ें-   SRH के 2 पूर्व कप्तान PSL 2025 में बनेंगे इस टीम की जान, टीम को दिलाएंगे दूसरा खिताब

ये भी पढ़ें-   Former Punjab Kings Players In SA20 2025: पंजाब किंग्स के 3 पूर्व खिलाड़ी SA20 में पार्ल रॉयल्स का हैं हिस्सा, एक भारतीय भी शामिल

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: 3 दिग्गज खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हो सकते हैं बाहर, अपनी टीम के हैं सबसे बड़े मैच विनर

Rohit Sharma rohit sharma news ranji trophy rohit sharma news hindi Mumbai Cricket Team
      
Advertisment