कौन हैं Angkrish Raghuvanshi? जिसने अभिषेक नायर को बताया अपना गुरु, IPL में फिफ्टी जड़ने वाला बना सबसे युवा खिलाड़ी

अंगकृष रघुवंशी ने अपने डेब्यू आईपीएल इनिंग में शानदार अर्धशतक जड़ककर केकेआर को आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई. वह आईपीएल में फिफ्टी जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान 16 साल पुराना रिकॉर्

author-image
Roshni Singh
New Update
Angkrish Raghuvanshi IPL 2024

Angkrish Raghuvanshi IPL 2024( Photo Credit : Twitter)

Angkrish Raghuvanshi IPL 2024 : कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराकर आईपीएल इतिहास में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया है. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 107.2 ओवर में ही166 रनों पर सिमट गई. केकेआर की ओर से 18 साल के युवा ऑलराउंडर अंगकृष रघुवंशी ने अपनी तूफानी पारी खेल सबका दिल जीत लिया. उन्होंने आईपीएल के डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़ दिया. इसके साथ वह आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इस युवा क्रिकेटर की कहानी बेहद दिलचस्प है. 11 साल की उम्र में दिल्ली से मुंबई पहुंचे अंगकृष के गुरु भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर हैं, जिन्होंने इस युवा को तराशने में अहम भूमिका निभाई है.

Advertisment

Angkrish Raghuvanshi ने 18 साल 303 दिन की उम्र में आईपीएल में फिफ्टी लगाई. उन्होंने श्रीवत्स गोस्वामी के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया, जिन्होंने पहले सीजन 2008 में अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 52 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें: IPL2024: मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ेंगे रोहित शर्मा! हार्दिक की इस हरकत की वजह से ले सकते हैं बड़ा फैसला

‘अभिषेक नायर मेरे गुरु हैं’

केकेआर के जीत के बाद अंगकृष रघुवंशी ने कहा, ‘अभिषेक नायर मेरे गुरु हैं. जिस तरह से उन्होंने मुझे प्रैक्टिस कराया, कठिन परिस्थितियों में रखा वो मेरे अनुभव के लिए पर्याप्त था. जब मैंने अपनी पहली पारी खेली. वह मुझे हर जगह मदद करते हैं, जैसे की खाने-पीने से लेकर प्रैक्टिस करने तक, सभी जगह वह मुझे सपोर्ट करते हैं.’

कौन हैं अंगकृष रघुवंशी

बता दें कि अंगकृष रघुवंशी का जन्म 5 जून 2005 को दिल्ली में हुआ था. वह 11 साल की उम्र में मुंबई चले गए. मुंबई में उन्होंने अभिषेक नायर और ओमकार साल्वी से क्रिकेट सीखा. वह मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इस खिलाड़ी ने 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था. उन्होंने भारत को यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. अंगकृष 9 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे. इसके बाद इस युवा खिलाड़ी ने 2023 में लिस्ट और टी20 में डेब्यू किया. IPL 2024 के ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 20 लाख में खरीदा.

यह भी पढ़ें: Mayank Yadav का सामना करने के लिए बेताब है ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, स्पीड से IPL 2024 में मचा रहा है धमाल

Angkrish Raghuvanshi kkr IPL 2024 Angkrish Raghuvanshi maiden ipl fifty कौन है अंगकृष रघुवंशी who is Angkrish Raghuvanshi Angkrish Raghuvanshi ipl debut
      
Advertisment