IPL 2025 एमएस धोनी के अलावा इस भारतीय दिग्गज का भी आखिरी सीजन हो सकता है, नाम कर चुका है कई बड़े रिकॉर्ड

IPL 2025: आईपीएल 2025 एमएस धोनी के आखिरी सीजन के रुप में देखा जा रहा है लेकिन एक और भारतीय दिग्गज के लिए ये आखिरी साल साबित हो सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 एमएस धोनी के आखिरी सीजन के रुप में देखा जा रहा है लेकिन एक और भारतीय दिग्गज के लिए ये आखिरी साल साबित हो सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Along with MS Dhoni IPL 2025 can be last season for Rohit Sharma as well

MS Dhoni IPL 2025 ( Image- Social )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी इमोशनल होने वाला है. माना जा रहा है कि 44 साल के हो चुके एमएस धोनी अगले सीजन की समाप्ति के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह ही लीग को भी अलविदा कह देंगे. धोनी 2008 से ही लीग खेल रहे हैं भारतीय क्रिकेट का लोकप्रिय चेहरा हैं. इसलिए उनका संन्यास लेना निश्चित रुप से फैंस के लिए काफी इमोशनल हो सकता है.

Advertisment

धोनी के रिकॉर्ड 

एमएस धोनी IPL इतिहास के सफलतम कप्तान होने के साथ ही सफलतम विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं. वे सीएसके को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. बात अगर उनके बैटिंग रिकॉर्ड की करें तो वे लीग के छठे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 264 मैच की 229 पारी में वे 5243 रन बना  चुके हैं जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं. उनके नाम 152 कैच और 42 स्टंपिग भी है. अगला सीजन उनका आखिरी हो सकता है.

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा IPL के सफल खिलाड़ियों में हैं. वे भी अपनी कप्तानी में 5 बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना चुके हैं. लीग के तीसरे सफल बल्लेबाज हैं. 257 मैचों में 2 शतक औऱ 43 अर्धशतक लगाते हुए 6628 रन उनके नाम हैं. भारत की तरफ से लीग में सर्वाधिक 280 छक्के उनके नाम हैं. हाल में रोहित का फॉर्म बेहद खराब रहा है. न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी वे बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.  अगर IPL 2025 अच्छा नहीं रहा तो वे भी धोनी के साथ ही लीग को अलविदा कह सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में एक भी खिलाड़ी को किसी टीम ने नहीं खरीदा, अब मेलबर्न टेस्ट में बांग्लादेश ने ऐसे लिया भारत से बदला

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में टूटेगा ट्रेविस हेड का घमंड, ये 2 गेंदबाज कर देंगे करियर तबाह, सीधे मारते हैं क्लीन बोल्ड

Rohit Sharma MS Dhoni IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi
      
Advertisment