New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/08/sjIIpUq2VtMMpTsFbOoV.jpg)
इस खूंखार खिलाड़ी को नहीं खरीद कर पछता रही होगी सभी टीमें (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस खूंखार खिलाड़ी को नहीं खरीद कर पछता रही होगी सभी टीमें (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में दुनियाभर के खिलाड़ी मालामाल हुए. टीमों ने दिल खोल के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की लेकिन वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें टीमों ने बिल्कुल भाव नहीं दिया. हालांकि इन खिलाड़ियों को अनसोल्ड होने की किसी को उम्मीद नहीं थी, जिसमें इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बेन डकेट भी शामिल हैं. बेन डकेट इन दिनों बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डकेट का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था, लेकिन किसी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. डकेट एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और तोबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसी उम्मीद थी कि मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस आरसीबी (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS), केकेआर (KKR) जैसी टीमें उनपर दांव लगा सकती है, लेकिन किसी ने उन्हें भाव नहीं दिया. अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) में उन्हें कोई खरीरदार मिलता है या नहीं.
Ben Duckett ने इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड का हिस्सा हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में दमदार बल्लेबाजी की, लेकिन शतक से चूक गए. डकेत ने 112 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला. बेन डकेट जिस फॉर्म में हैं अगर वो आईपीएल 2025 में खेलते तो टीमों को फायदा होता.
बेन डकेत ने अब तक इंग्लैंड के लिए 16 वनडे और 12 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे मैचों में उन्होंने लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से 700 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. वहीं टी20 मैचों में वो काफी आक्रामक हो जाते हैं. 12 टी20 मैचों में बेन डकेत ने 31.5 की औसत से 315 रन बनाए हैं,जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 146 का रहा है. डकेट ने अब तक 31 टेस्ट मैचों में 41.00 की औसत के साथ 2,255 रन बना चुके हैं. जिसमें 4 शतक शामिल है.
यह भी पढ़ें: Joe Root: डर था ही नहीं, शतक पूरा करने के लिए जो रुट ने खेला अजीबोगरीब शॉट, शायद ही कोई लेगा ऐसा रिस्क, देखें Video
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya की टीम इंडिया से होने वाली है छुट्टी, भारत को मिला तीनों फॉर्मेट का खतरनाक ऑलराउंडर