Joe Root NZ vs ENG: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. इंग्लैंड की इस जीत में पूर्व कप्तान जो रुट की बड़ी अहम भूमिका रही. रुट ने अपने करियर का 36 वां शतक लगा टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रुट ने अपने शतक को पूरा करने के लिए एक ऐसा शॉट लगाया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जो रुट का अजीबोगरीब शॉट
जो रुट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया. ये उनके करियर का 36 वां शतक था. वे सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले हैं. रुट ने अपना शतक पूरा करने के लिए ऐसा शॉट लगाया जो काफी अजीबोगरीब था. शतक के करीब ऐसा रिस्की शॉट खेलने की कोशिश शायद ही कोई बल्लेबाज कर सकता है. रुट ने कीवी तेज गेंदबाज विल ओ रुर्की की गेंद को विकेट के पीछे खेला और चौका लगाते हुए अपना 36 वां शतक पूरा किया. रुट के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि रुट विल रुर्की की गेंद पर ही 130 गेंद पर 106 रन बनाकर आउट हुए. इसमें 11 चौके शामिल थे.
न्यूजीलैंड की खराब बल्लेबाजी का सिलसिला जारी
अपने घर में न्यूजीलैंड की खराब बल्लेबाजी का सिलसिला जारी है. इसी वजह से कीवी टीम को 323 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. पहली पारी में महज 125 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 259 रन बना सकी.
मैच पर नजर
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 280 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड पहली पारी में 125 रन पर सिमट कर 155 रन से पिछड़ गई थी. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 583 रन की जरुरत थी. कीवी टीम 259 पर सिमट गई और मैच 323 रन से हार गई. मैच में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 178 रन बनाने वाले हैरी ब्रुक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें- Pat Cummins: 'उसके जैसा खिलाड़ी मिलना किस्मत की बात...', पैट कमिंस ने इसे दिया जीत का पूरा क्रेडिट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली नहीं बनेंगे कप्तान, 4 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला खिलाड़ी अब संभालेगा RCB की कमान
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा की इस गलती की वजह से डे-नाइट टेस्ट हारा भारत, गंवा दी सीरीज में बढ़त