IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल ने IPL 2025 में इतिहास रच दिया है. पहली बार पूरे सीजन की कप्तानी कर रहे अक्षर पटेल ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो अब तक कोई भी दिल्ली का कप्तान नहीं कर सका था. अक्षर की कप्तानी में दिल्ली ने लगातार चार मैच जीतकर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अक्षर ने तोड़ा सहवाग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड
IPL 2009 में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में दिल्ली ने लगातार 3 मैच जीते थे. लेकिन इस बार अक्षर पटेल ने चार जीत दर्ज कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. IPL इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली कैपिटल्स ने किसी सीजन की शुरुआत में लगातार चार मैच जीते हों.
पंत की जगह कप्तान बने अक्षर
अक्षर पटेल ने इस बार ऋषभ पंत की जगह दिल्ली की कप्तानी संभाली है. पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेल रहे हैं. IPL की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट अक्षर पटेल को मौका दिया, जिसको उन्होने बखूबी निभाया है.
इन टीमो के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स जीत की है दर्ज
- पहला मैच: दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया.
- दूसरा मैच: सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.
- तीसरा मैच: चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराया.
- चौथा मैच: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया.
चार मैचों में चार जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. दिल्ली और गुजरात टाइटंस, दोनों के 8-8 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते गुजरात पहले स्थान पर बनी हुई है. दिल्ली IPL 2025 की अब तक की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने एक भी मुकाबला नहीं हारा है.
अब ट्रॉफी का सपना दिखने लगा है
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक IPL की ट्रॉफी नहीं जीती है. लेकिन अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम ने जिस अंदाज में शुरुआत की है, उससे फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. अब देखना होगा कि क्या अक्षर पटेल इस जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए दिल्ली को पहली बार चैंपियन बना पाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मुझे तुम पर गर्व है' प्रियांश आर्या की फैन हुईं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, आईपीएल 2025 से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़