Ajinkya Rahane : अपनी ही शादी में जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर बैठे अजिंक्य रहाणे, खुद बताया पूरा किस्सा

एक बार सोचकर देखिए, अगर अपनी ही शादी में कोई दूल्हा जीन्स-टीशर्ट पहनकर आ जाए, तो कैसा होगा... आइए आपको अजिंक्य रहाणे की जिंदगी के इस अजीबो-गरीब किस्से के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
ajinkya rahane

ajinkya rahane ( Photo Credit : Social Media)

Ajinkya Rahane : चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे उन क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिन्हें आपने शायद ही कभी मैदान पर गुस्सा दिखाते या अटैकिंग मोड में देखा होगा. अपनी सादगी से फैंस का दिल जीतने वाले रहाणे ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ का एक मजेदार किस्सा शेयर किया था, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. जरा सोचिए, अगर किसी शादी में दूल्हा जीन्स-टीशर्ट में आ जाए, तो कैसा होगा... ऐसा ही कुछ अजिंक्य रहाणे के साथ उनकी शादी पर हुआ था. आइए इस किस्से के बारे में आपको बताते हैं...

Advertisment

शादी में जीन्स-टी शर्ट पहनकर पहुंच गए थे रहाणे

अजिंक्य रहाणे लाइम लाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं. लेकिन फैंस को उनके बारे में जानने में काफी दिलचस्पी रहती है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रहाणे ने अपनी शादी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. अजिंक्य ने बताया, बिजी होने के कारण मुझे शॉपिंग करने का टाइम नहीं मिला. मुझे लगा कि कपड़े शायद लड़की वाले देंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और मैं जींस और टी-शर्ट पहनकर ही शादी करने पहुंच गया. मगर, जब मैं वहां पहुंचा, तो हर कोई मुझे घूर-घूरकर देख रहा था और राधिका भी काफी नाराज दिख रही थी, तब मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ. फिर रहाने ने अपनी इस हरकत को अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती करार दी. रहाणे की शादी में 1500 से अधिक लोग शामिल हुए थे, जिनके सामने ये सब हुआ.

राधिका और रहाणे की हुई थी लव मैरिज

अजिंक्य रहाणे भले ही मैदान पर आपको शांत दिखते हो, लेकिन उनकी लव लाइफ काफी दिलचस्प है. राधिका, रहाणे की बहन की कॉलेज फ्रेंड थीं. इतना ही नहीं, दोनों बचपन से ही एक ही स्कूल में पढ़ते थे. दोनों का घर पास में ही था और इसलिए उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई, जो वक्त के साथ प्यार में तब्दील हो गई. दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था और साल 2014 में शादी करने का फैसला किया. अब इस कपल के 2 बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें : Ajinkya Rahane Net Worth : करोड़ों के मालिक हैं रहाणे, मगर CSK से मिलती है मामूली सैलरी

Source : Sports Desk

punjab-kings chennai-super-kings. ajinkya rahane csk ajinkya rahane radhika ajinkya rahane love story Ajinkya Rahane Wife name Ajinkya Rahane Wife cricket news in hindi Ajinkya Rahane Stats Ajinkya Rahane
      
Advertisment