Ajinkya Rahane Net Worth : करोड़ों के मालिक हैं रहाणे, मगर CSK से मिलती है मामूली सैलरी

Ajinkya Rahane Net Worth : इस आर्टिकल में हम रहाणे के क्रिकेट करियर के बारे में नहीं बल्कि उनकी इनकम और नेटवर्थ के बारे में बात करने वाले हैं... आइए आपको बताते हैं कि Ajinkya Rahane कहां - कहां से और कितनी - कितनी कमाई करते हैं...

Ajinkya Rahane Net Worth : इस आर्टिकल में हम रहाणे के क्रिकेट करियर के बारे में नहीं बल्कि उनकी इनकम और नेटवर्थ के बारे में बात करने वाले हैं... आइए आपको बताते हैं कि Ajinkya Rahane कहां - कहां से और कितनी - कितनी कमाई करते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Ajinkya Rahane Net Worth

Ajinkya Rahane Net Worth( Photo Credit : Social Media)

Ajinkya Rahane Net Worth : टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. शांत स्वभाव के रहाणे को शायद ही किसी ने कभी मैदान पर या बाहर गुस्से में देखा हो. ये खिलाड़ी अपनी सादगी के लिए भी काफी मशहूर है. जहां, एक तरफ ज्यादातर खिलाड़ियों के शरीर पर आपको टैटू देखने को मिलेंगे, वहीं रहाणे मौजूदा समय के उन गिने-चुने प्लेयर्स में से हैं, जिन्हें ये सब कुछ खास पसंद नहीं है. आगे इस आर्टिकल में हम रहाणे के क्रिकेट करियर के बारे में नहीं बल्कि उनकी इनकम और नेटवर्थ के बारे में बात करने वाले हैं... आइए आपको बताते हैं कि Ajinkya Rahane Net Worth...

रहाणे को CSK से मिल रहे 50 लाख

Advertisment

अंजिक्य रहाणे को आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 50 लाख रुपये की बेस प्राइज पर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. इस तरह IPL में सालाना फिलहाल रहाणे को 50 लाख रुपये सैलरी मिल रही है.

BCCI देता है 5 करोड़

अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के टेस्ट स्पेसलिस्ट बल्लेबाज हैं. बीसीसीआई ने बल्लेबाज को ग्रेड-B कैटगिरी में शामिल किया हुआ है. इसलिए बोर्ड की ओर से रहाणे को सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. 

ये भी पढ़ें :Shubman Gill Net Worth : IPL से करते हैं मोटी कमाई, फिल्मों में भी एंट्री के लिए हैं तैयार

एंडोर्समेंट से होती है अच्छी कमाई

IPL , BCCI से मिलने वाली सैलरी के अलावा अजिंक्य रहाणे ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करते हैं. उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांडों जैसे बूस्ट, My11circle, Games24x7, नियोग्रोथ, आदि के साथ काम किया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो एंडोर्समेंट के लिए लगभग 5-10 लाख रुपए चार्ज करते हैं और इससे वह सालाना करोड़ों की कमाई कर लेते हैं. 

कार कलेक्शन

अजिंक्य रहाणे की कार कलेक्शन में लग्जरी गाड़ियां शुमार हैं. उनके पास ऑडी Q5 है, जिसकी कीमत 55 लाख के करीब है. वोल्वो एक्ससी60 है, जो करीबन 68 लाख की है. इसके अलावा 85 लाख रुपये की कीमत वाली रेंज रोवर वेलार है. 

Ajinkya Rahane Net Worth

रिपोर्ट्स की मानें, तो रहाणे सालाना 6-7 करोड़ रुपये सालाना कमाते हैं. Ajinkya Rahane Net Worth 10.11 मिलियन डॉलर है.

Ajinkya Rahane Ajinkya Rahane Net Worth ajinkya rahane IPL salary Ajinkya Rahane bcci salary
Advertisment