Ajinkya Rahane ने Shreyas Iyer के सामने कर दी अपनी टीम की बेइज्जती !

Ajinkya Rahane: केकेआर पंजाब के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गई. हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे श्रेयस अय्यर के सामने अपनी ही टीम की बेइज्जती करते नजर आए.

Ajinkya Rahane: केकेआर पंजाब के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गई. हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे श्रेयस अय्यर के सामने अपनी ही टीम की बेइज्जती करते नजर आए.

author-image
Raj Kiran
New Update

Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 में मैच नंबर-31 रोमांच से भरपूर रहा. मुल्लांपुर में मेजबान पंजाब किंग्स के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स उतरी थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब केवल 111 रनों पर ढेर हो गई. इस टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन प्रभसिमरन सिंह (30) के बल्ले से आया. इसके जवाब में कोलकाता की बल्लेबाजी और भी ज्यादा शर्मनाक रही. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने 95 रनों पर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए. युजवेंद्र चहल 4 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने.

Advertisment

मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी जब एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब रहाणे ने श्रेयस अय्यर से कुछ ऐसा कहा जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने पंजाब के कैप्टन से मराठ में कहा, "क्या फालतू खेले न हम..". सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. फैंस अजिंक्य रहाणे को अपनी ही टीम की बेइज्जति करने के लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सुनील नरेन के अलावा ये खिलाड़ी भी "गेज टेस्ट" में हुए फेल, पंजाब के खिलाफ मैच में फंस

kkr shreyas-iyer pbks-vs-kkr Ajinkya Rahane rahane
      
Advertisment