IPL 2025: RCB इस बार जीतेगी अपनी पहली ट्रॉफी, यकीन ना हो तो देखें ये 3 प्वॉइंट

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से RCB ने कई अच्छे खिलाड़ी खरीदे और अपनी एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. आइए आपको 3 मजबूत पक्ष के बारे में बताते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से RCB ने कई अच्छे खिलाड़ी खरीदे और अपनी एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. आइए आपको 3 मजबूत पक्ष के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB STRONG POINTS

IPL 2025

IPL 2025 RCB Strong Points: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद कई टीमें मजबूत दिख रही हैं, तो कुछ टीमें कमजोर नजर आ रही हैं. अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु इस बार काफी स्टॉन्ग दिख रही है. उसने नीलामी से कई मैच विनर खिलाड़ी खरीदकर साथ जोड़े हैं. इसके बाद ऐसा लग रहा है कि फ्रेंचाइजी पहली ट्रॉफी जीत सकती है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको RCB के 3 सबसे मजबूत पक्ष के बारे में बताते हैं.

Advertisment

IPL 2025 में RCB के 3 सबसे मजबूत पक्ष

RCB की ओपनिंग जोड़ी

हर बार की तरह एक बार फिर RCB की बल्लेबाजी उसकी सबसे बड़ी ताकत होगी. टीम के पास ओपनिंग स्लॉट से लेकर फिनिशर तक एक से एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने नीलामी से फिल सॉल्ट को खरीदा है, जिसने पिछले सीजन में 182 के स्ट्राइक रेट से 12 पारियों में कुल 435 रन बनाए. 

ऐसे में RCB इस सीजन में साल्ट के साथ तेज शुरुआत की उम्मीद कर सकती है. सॉल्ट विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं और ये ओपनिंग जोड़ी वाकई धमाकेदार शुरुआत दे सकती है.

बैटिंग है सबसे बड़ी ताकत

विराट कोहली और फिल सॉल्ट ओपनिंग कर सकते हैं. रजत पाटीदार होंगे, जिन्होंने पिछले सीजन तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 395 रन बनाए थे. RCB के पास लियाम लिविंगस्टोन के रूप में खतरनाक फिनिशर हैं. लिविंगस्टोन के साथ-साथ जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या और टिम डेविड के रूप में पारी को फिनिश करने के लिए विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं. ये सभी बल्लेबाज प्लेइंग-इलेवन में शामिल होकर IPL 2025 में RCB को चैंपियन बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.

RCB का पेस अटैक

RCB का पेस अटैक भी IPL 2025 के लिए काफी मजबूत दिख रहा है. फ्रेंचाइजी ने स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड को खरीदकर साथ जोड़ा, जबकि यश दयाल को रिटेन कर टीम के साथ बरकरार रखा था. ऐसे में भुवनेश्वर, हेजलवुड और यश तीनों मिलकर एक खतरनाक तिकड़ी बना रहे हैं, जो वाकई इस टीम के लिए काफी पॉजिटिव साइन है.

ये भी पढ़ें:IPL 2025: DC के बल्लेबाज ने 337 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन, सामने खड़े रिंकू सिंह की फटी रह गईं आंखें

ये भी पढ़ें:IPL 2025: क्रुणाल पांड्या ही बनेंगे RCB के नए कप्तान, फ्रेंचाइजी के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट

rcb IPL 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल cricket news in hindi sports news in hindi Royal Challengers Bengaluru ipl
Advertisment