IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग भारतीय टीम में जगह बनाने का एक बहुत बड़ा मंच था. आईपीएल 2025 भी एक खिलाड़ी के लिए बहुत बड़े अवसर के रुप में आया था. अच्छा प्रदर्शन उसे भारतीय टीम में जगह दिला सकता था. सीजन की शुरुआत भी उसने शानदार तरीके से की थी. लेकिन बाद के मैचों में लगातार असफलता ने उस खिलाड़ी के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी के दरवाजे लगभग कहीं न कहीं बंद कर दिए हैं या फिर मुश्किल तो जरुर खड़ी कर दी है.
सीजन की शुरुआत रही धमाकेदार
हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे करुण नायर की. लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे करुण ने अपने पहले मैच में मुंबई के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. इस मैच में बुमराह जैसे गेंदबाज को जमकर धुनने वाले करुण ने महज 40 गेंद में 89 रन की पारी खेली थी. इस पारी ने उन्हें रातों रात एक बार फिर से बुलंदी थी. ऐसा लगा कि वे घरेलू क्रिकेट की तरह आईपीएल में भी धमाका मचाएंगे, लेकिन ये 89 रन की पारी उनके लिए अबतक आखिरी साबित हुई है. बाद के सभी मैचों में भरपूर मौकों के बाद भी उन्होंने लगातार निराश किया है.
बाद के मैचों में किया निराश
पहले मैच में 89 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले करुण बाद के 6 पारियों में सिर्फ 65 रन बना पाए हैं. लगातार 6 असफलता ने डीसी की प्लेइंग XI में करुण की जगह खतरे में डाली ही है भारतीय टीम का जो स्कवॉड इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए घोषित होना है. उसमें भी उनके चयन की संभावना काफी मुश्किल हो गई है. ये करुण के लिए बेहद निराशाजनक है.
8 साल पहले खेला आखिरी मैच
करुण नायर वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक है. लेकिन करुण को इसके बाद भरपूर मौके नहीं मिले. करुण ने अपना आखिरी मैच 2017 में खेला था. अबतक खेले 6 टेस्ट में 1 तिहरा शतक सहित 374 रन उन्होंने बनाए हैं वहीं 2 वनडे में उनके नाम 46 रन हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB की लोकप्रियता के आगे हर टीम है फीकी, आईपीएल 2025 में मिले 4 सबूत
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को इस शख्स ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरु की मामले की जांच
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस को समझ आ गई है रोहित शर्मा की अहमियत, हेड कोच महेला जयवर्धने ने की जमकर तारीफ
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK के बाद इस टीम के समर्थन में उतरे अंबाती रायडू, बाहर होने के कगार पर खड़ी फ्रेंचाइजी को बताया प्लेऑफ का दावेदार