/newsnation/media/media_files/2025/04/19/BusU2PtLkPFMlkYz8mEh.jpg)
IPL 2025 के बीच KKR की कोचिंग टीम में दिग्गज की एंट्री, पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाने में निभाई थी बड़ी भूमिका (ANI)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में केकेआर का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है. टीम ने कई नजदीकी मैच गंवाए हैं तो कई बड़े मैच भी जीते हैं. केकेआर फिलहाल 7 मैच में 3 जीत दर्जकर अक तालिका में छठे नंबर पर है. टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अगले 7 मैचों में कम से कम 5 मैच जीतने होंगे. इसको संभव बनाने के लिए केकेआर ने अपनी कोचिंग टीम में एक दिग्गज को शामिल किया है.
KKR की कोचिंग टीम में दिग्गज की एंट्री
केकेआर की कोचिंग टीम में एक बार फिर से अभिषेक नायर की एंट्री हो गई है. पूरी संभावना है कि वे बैटिंग कोच की भूमिका होंगे. टीम में ये पद खाली है. अभिषेक 2018 से 2024 तक टीम से जुड़े रहे हैं. इसलिए ये उनके लिए घर वापसी की तरह है और टीम में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया है.
BREAKING:
— Kanav Bali (@Concussion__Sub) April 19, 2025
Abhishek Nayar returns to the KKR coaching setup for TATA IPL 2025.#IPL2025pic.twitter.com/91aiFq1Egx
पिछले साल बनाया था चैंपियन
अभिषेक नायर ने केकेआर के साथ 2018 से 2024 तक काम किया है. वे केकेआर की एकेडमी के साथ ही टीम में बैटिंग कोच की भूमिका में थे. 7 साल उन्होंने टीम के साथ कड़ी मेहनत की थी. इसका परिणाम 2024 में दिखा था और केकेआर एसआरएच को हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. जीत के बाद केकेआर के खिलाड़ियों ने नायर की तारीफ की थी. आईपीएल के बाद अभिषेक नायर की सहायक कोच के रुप में टीम इंडिया के लिए नियुक्ति हो गई थी. आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटर रहे गौतम गंभीर उन्हें अपने साथ ले गए थे.
BCCI ने लिया था ये फैसला
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया का टी 20 में अच्छा प्रदर्शन रहा है और टीम चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है. लेकिन टेस्ट में टीम इंडिया ने बेहद निराश किया है. घर में भारत को न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 4-1 से मात दी. इस वजह से भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. इस वजह से बीसीसीआई ने अभिषेक को टीम इंडिया के सहायक कोच के पद से हटा दिया. इसके बाद वे फिर से केकेआर से जुड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज पर गिरी गाज, लगातार 6 असफलता पड़ी भारी, GT vs DC मैच से हुआ आउट
ये भी पढ़ें-IPL 2025: रजत पाटीदार इस मामले में निकले सचिन तेंदुलकर से आगे, तोड़ दिया मास्टर-ब्लास्टर का बड़ा रिकॉर्ड