/newsnation/media/media_files/2025/05/01/oDrJcxoC6jifkntl2qNF.jpg)
IPL 2025: क्या आरसीबी के खिलाफ अगले मैच में डेब्यू करेंगे वंश बेदी? सोशल मीडिया के जरिए आई अपडेट Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में 3 मई को एक धमाकेदार मुकाबले का आयोजन होगा. इस मैच में पांच बार की चैंपियन सीएसके की टक्कर आरसीबी के साथ होगी. पिछली बार बेंगलुरु ने चेन्नई को करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स बदला लेने उतरेगी. चिन्नास्वामी में होने वाले मैच में CSK के अंतिम-11 में अहम बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके तहत युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी को शामिल किया जा सकता है.
वंश बेदी का होगा डेब्यू
22 वर्षीय विकेटकीपर बैटर वंश बेदी दिल्ली के खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में बल्ले से धमाल मचाया था. जिसके बाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें खरीदा. वंश का ये पहला आईपीएल सीजन है. हालांकि पहले 10 मैचों में उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को आरसीबी के साथ होने वाले मुकाबले में मैदान पर उतारा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद इन 3 टीमों का काम बिगाड़ सकती है CSK, लिस्ट में आरसीबी भी शामिल
एमएस धोनी होंगे बाहर?
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बैटर वंश बेदी विकेटकीपिंग का अभ्यास कर रहे हैं. इसे देखकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें अगले मैच में सीएसके की कैप मिल सकती है. वंश अगर खेले तो एमएस धोनी बाहर बैठ सकते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में टॉस के दौरान धोनी ने इसके संकेत दे दिए थे. उन्होंने कहा था,
"मुझे नहीं पता कि मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं."
55 लाख में बिके थे
पिछले साल आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली के होनहार खिलाड़ी वंश बेदी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. सीएसके ने उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा. वंश मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं. लंबे-लंबे छक्के लगाना उनकी ताकत है. युवा क्रिकेटर एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं.
यहां देखें वीडियो:
Vansh Bedi doing some Keeping Drills #CSKvPBKSpic.twitter.com/xl8GeXHwrK
— Arattai Squad (@arattaiSquad) April 30, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में 2 हैट्रिक लेने वाले इकलौते खिलाड़ी नहीं है चहल, ये दो धुरंधर पहले कर चुके हैं कारनामा