IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद इन 3 टीमों का काम बिगाड़ सकती है CSK, लिस्ट में आरसीबी भी शामिल

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. हालांकि आने वाले मैचों में 3 टीमों को उनसे सतर्क रहने की जरूरत रहेगी.

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. हालांकि आने वाले मैचों में 3 टीमों को उनसे सतर्क रहने की जरूरत रहेगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
After being out of the playoffs CSK can spoil the party of these 3 teams including rcb

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद इन 3 टीमों का काम बिगाड़ सकती है CSK, लिस्ट में आरसीबी भी शामिल Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक टीम अंतिम-4 की दौर से बाहर हो गई है. ये और कोई नहीं बल्कि पांच बार की चैंपियन सीएसके है. बीते 30 अप्रैल को इस टीम को पंजाब किंग्स के हाथों अपने ही घर में शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी सारी उम्मीदें खत्म हो गई. इस टूर्नामेंट में अब वह बाकी टीमों का खेल बिगाड़ने उतरेगी. ऐसे में तीन टीमें हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से खतरा रहेगा. 

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में फिलहाल आठवें पायदान पर मौजूद है. उन्होंने इस सीजन कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें तीन ही मैचों में जीत मिली है. बाकी 7 में इस टीम को हार झेलनी पड़ी. प्लेऑफ में जाने के लिए राजस्थान को अगले चार मैच जीतने होंगे.

ऐसे में उनके लिए हर एक मैच करो या मरो का होगा. उन्हें एक मैच सीएसके से खेलना है. 12 मई को चेपॉक में इसका आयोजन होगा. अगर इस मैच में चेन्नई उन्हें हरा देती है, तो RR अंतिम-4 में नहीं पहुंच सकेगी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये रहे चेन्नई के प्लेऑफ से बाहर होने के 3 कारण, खराब कप्तानी उनमें से एक

कोलकाता नाईट राइडर्स

आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाईट राइडर्स सातवें पायदान पर काबिज है. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के 10 मैचों में 4 जीत व पांच हार समेत कुल 9 अंक हैं. अंतिम-4 में क्वालीफाई करने के लिए इस टीम को अगले चार मैच जीतने पड़ेंगे.

जिसमें से एक मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा. 7 मई को ईडेन गार्डन्स में ये मुकाबला आयोजित किया जाएगा. चेन्नई अगर ये मैच जीतती है, तो कोलकाता का सफर लीग स्टेज में ही समाप्त हो जाएगा. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अपना अगला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलने उतरेगी. 3 मई को होने वाले इस मुकाबले की मेजबानी चिन्नास्वामी स्टेडियम करेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में जाने के लिहाज से यह मैच काफी अहम रहेगा. ऐसे में वह हर हाल में सीएसके को हराना चाहेगी.

दूसरी तरफ एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम की कोशिश RCB को हराकर उनका खेल बिगाड़ने की रहेगी. बेंगलुरु को प्लेऑफ में जाने के लिए दो अंक चाहिए. इस मैच के बाद भी उनके पास 3 और मैच रहेंगे. मगर वह जीत की पटरी से उतरना नहीं चाहेगी. इससे पहले एक सीजन के दौरान यह टीम आखिर में लगातार 4 मैच हारी थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में 2 हैट्रिक लेने वाले इकलौते खिलाड़ी नहीं है चहल, ये दो धुरंधर पहले कर चुके हैं कारनामा

IPL 2025 ipl csk chennai-super-kings. indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment