/newsnation/media/media_files/2025/05/30/fSvj8Bc3CkQu1ckL3erY.jpg)
IPL 2025: RCB की जीत पर छुट्टी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री से एक फैन ने की गुजारिश, चिट्ठी लिख कही ये बात Photograph: (X)
IPL 2025: भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी काफी अधिक है. इसका एक और ताजा उदाहरण देखने को मिला है. आईपीएल 2025 में बीते 29 मई को आरसीबी पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में पहुंची. इस पर कर्नाटक के एक फैन ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक चिट्ठी लिखी है.
जिसमें उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल जीतने पर सार्वजनिक छुट्टी की डिमांड की है. यह सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही लोगों में काफी चर्चा का भी विषय बन गया है.
RCB फैन की अनोखी मांग
इस प्रशंसक का नाम शिवानंद मल्लनवर है. वह कर्नाटक के एक शहर बेलगाम का रहने वाला है. उसने कर्नाटक के चीफ मिनिस्टर सिद्धारमैया को एक बेहद इमोशनल चिट्ठी लिखी. जिसमें उसने आरसीबी के ट्रॉफी जीतने पर 4 जून को पूरे राज्य में सार्वजनिक छुट्टी की मांग की है. इस छुट्टी को उसने कर्नाटक राज्योत्सव की तरह 'आरसीबी फैन फेस्टिवल' नाम दिए जाने के लिए कहा.
मल्लनवर ने कर्नाटक सरकार से अनुरोध किया कि वह इस तिथि को हर साल सार्वजनिक अवकाश घोषित करे. ताकि पूरे राज्य में प्रशंसक इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मना सकें. उन्होंने राज्यव्यापी समारोहों की अनुमति देने का भी अनुरोध किया. इस फैन का सुझाव ये भी था कि अगर RCB चैंपियनशिप जीतती है तो कर्नाटक के सभी जिलों में उत्सव मनाने के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रॉफी जीतनी है, तो RCB को 2016 के फाइनल में की गई इन गलतियों से लेना होगा सबक
3 जून को होने वाला है फाइनल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 जून को रजत पाटीदार की अगुवाई में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत सकती है. बीते दिन उन्होंने पंजाब किंग्स को 8 विकेटों से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मैच की अगर बात करें तो पहले खेलते हुए पंजाब की टीम महज 101 रन बनाकर ढेर हो गई. जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
An RCB fan from Gokak has written to CM @siddaramaiah with a bold request to declare the day RCB wins the IPL as "RCB Fans Festival Day" & make it a public holiday! Viral letter asks for statewide celebrations like Karnataka Rajyotsava. #RCB#IPLFinalspic.twitter.com/kYoOw95Dff
— Sagay Raj P || ಸಗಾಯ್ ರಾಜ್ ಪಿ (@sagayrajp) May 30, 2025
ये भी पढ़ें: कौन है Anushka Sharma की ये वायरल फ्रेंड? जिसे धोनी की वाइफ से चहल तक सब करते हैं फॉलो