कौन है Anushka Sharma की ये वायरल फ्रेंड? जिसे धोनी की वाइफ से चहल तक सब करते हैं फॉलो

Anushka Sharma की एक दोस्त इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, जो आईपीएल 2025 के दौरान अक्सर उनके साथ नजर आ रही हैं. आइए उनके बारे में आपको बताते हैं.

Anushka Sharma की एक दोस्त इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, जो आईपीएल 2025 के दौरान अक्सर उनके साथ नजर आ रही हैं. आइए उनके बारे में आपको बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Who is Anushka Sharmas friend malavika nayak always seen with her during ipl 2025 rcb matches

Who is Anushka Sharmas friend malavika nayak always seen with her during ipl 2025 rcb matches Photograph: (Social media)

Who is Anushka Sharma Friend: अनुष्का शर्मा की एक दोस्त इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये लड़की है कौन, जो हमेशा अनुष्का के साथ दिखती है. तो आपको बता दें अनुष्का की ये दोस्त कोई आम लड़की नहीं हैं बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें विराट कोहली तो फॉलो करते ही हैं. उसके अलावा युजवेंद्र चहल, एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह सहित कई बड़े सेलिब्रिटीज उन्हें फॉलो करते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में बताते हैं कि वो कौन हैं और अनुष्का के साथ अक्सर क्यों नजर आती हैं.

Advertisment

कौन है अनुष्का शर्मा की वायरल फ्रेंड?

अनुष्का शर्मा की इस दोस्त का नाम मालविका नायक हैं. मालविका IPL 2025 में अक्सर अनुष्का के साथ RCB को चियर करते दिखती हैं. गुरुवार को जब RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में एंट्री की, तब तो अनुष्का और मालविका ने गले मिलकर इसका जश्न मनाया. आपको बता दें, मालविका नायर, अनुष्का शर्मा काफी लंबे वक्त से दोस्त हैं.

आईपीएल 2025 में ही नहीं इससे पहले भी ये दोनों कई मौकों पर साथ में दिखें हैं. असल में मालविका निखिल सोसाले की पत्नी हैं, जो RCB के रेवेन्यू और मार्केटिंग के हेड हैं. अनुष्का, विराट, मालविका और निखिल को पहले साथ-साथ देखा जा चुका है, जो उनकी गहरी दोस्ती को दर्शाता है.

क्या करती हैं मालविका नायक?

मालविका के लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक वो मनिपाल एकेडमी ऑफ हाईअर एजुकेशन से MBA ग्रेजुएट हैं और फिलहाल इनोज टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ काम कर रहीं हैं. अब चूंकि उनके पति RCB के रेवेन्यू और मार्केटिंग के हेड हैं, तो वह भी हमेशा टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचती हैं. मालविका का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है. जहां, उनके 265 फॉलोवर्स हैं और वह खुद 244 लोगों को फॉलो करती हैं.

अनुष्का और मालविका ने मनाया जश्न

IPL 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में जब आरसीबी जीती, तो स्टैंड्स में मौजूद अनुष्का शर्मा भी खुशी से झूम उठीं और पास खड़ी मालविका नायक को गले लगाकर जश्न मनाने लगीं. इसके बाद से ही मालविका नायक चर्चा में आ गई हैं.

ये भी पढ़ें: 'IPL से अच्छा कुछ नहीं', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ आईपीएल का दीवाना, बताया बेस्ट है ये लीग

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल indian premier league Anushka sharma अनुष्का शर्मा Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 विराट कोहली मालविका नायक
      
Advertisment