New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/02/OaLAm5HDCxgX2rf9Rzco.jpg)
R Ashwin -Trent Boult (Image- Social)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
R Ashwin -Trent Boult (Image- Social)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर सभी 10 टीमों ने 639 करोड़ से अधिक खर्च किए. ऑक्शन कई खिलाड़ियों पर उनकी पुरानी टीमों ने विश्वास जताया और वे अब आईपीएल 2025 में उन्हीं टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आईए ऑक्शन में पुरानी टीमों द्वारा खरीदे गए 5 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं...
आर अश्विन एक समय चेन्नई सुपरकिंग्स का बड़ा चेहरा थे. 2008 से 2015 तक वे इस टीम के साथ खेले. इसके बाद 2016 और 2017 पुणे सुपर जायंट्स, 2018-2019 पंजाब किंग्स, 2020-2021 दिल्ली कैपिटल्स, 2022 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे. 2025 के लिए हुए ऑक्शन में सीएसके ने इस दिग्गज को फिर से अपनी टीम 9.75 करोड़ की बड़ी रकम देते हुए शामिल किया.
भुवनेश्वर कुमार 2009 और 2010 में आरसीबी का हिस्सा थे. 2011 से 2013 वे पुणे का हिस्सा रहे. 2014 से 2024 तक वे SRH का हिस्सा रहे. अब 14 साल बाद फिर से उनकी वापसी आरसीबी में हो गई है. IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा था.
अजिंक्य रहाणे 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं. वे 2008 से 2010 तक मुंबई इंडियंस, 2011 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स, 2016 से 2017 तक पुणे सुपर जायंट्स, 2018 से 2019 तक राजस्थान रॉयल्स, 2020 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स, 2022 में केकेआर, 2023 और 2024 में सीएसके का हिस्सा रहे. रहाणे की एक बार फिर केकेआर में वापसी हो गई है. टीम ने उन्हें उनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ में खरीदा है. चर्चा है कि वे इस टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं.
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और शुरुआती ओवर्स में विकेट लेने की क्षमता की वजह से IPL के साथ दुनिया की हर लीग में काफी डिमांड में रहते हैं. 2015-2016 एसआरएच, 2017 में केकेआर, 2018-2019 दिल्ली कैपिटल्स, 2020-2021 मुंबई इंडियंस और 2022 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे ट्रेंट बोल्ट की वापसी मुंबई इंडियंस में हो चुकी है. आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में MI ने उन्हें 12.50 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा.
जोफ्रा आर्चर 2018 से 2021 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. 2023 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन इंजरी की वजह से खेल नहीं पाए. IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर से उन्हें 12.50 करोड़ में खरीद लिया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB पहुंचे भुवनेश्वर कुमार रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनेंगे