New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/02/x2R4o0t6sXGdXmC5gCI2.jpg)
U19 Asia Cup 2024 (Image- Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
U19 Asia Cup 2024 (Image- Social Media)
U19 Asia Cup 2024: अंडर 19 एशिया कप 2024 का आयोजन यूएई में हो रहा है. इस इवेंट में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के साथ नेपाल और ऐसी ही कई छोटी टीमें भी हिस्सा ले रही हैं. एशिया में क्रिकेट को लेकर छोटे देशों में भी जुनून लगातार बढ़ रहा है. इसलिए अंडर 19 एशिया कप काफी रोमांचक हो रहा है. इसी बीच नेपाल और बांग्लादेश के बीच हुए एक मैच से एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अंडर 19 एशिया कप में नेपाली गेंदबाज युवराज खत्री ने विकेट लेने के बाद बेहद अनोखा सेलिब्रेशन मनाया. दरअसल, युवराज ने 2 विकेट लगातार लिए. स्पिनर को स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में बल्लेबाज बोल्ड हो गया. इस खुशी में युवराज ने अपने जूते को फोन बना लिया और जश्न मनाया. इसके बाद उन्हें दूसरा विकेट पगबाधा के रुप में मिला. इस विकेट के मिलने के बाद युवराज अपना आपा खो बैठे और फिल्ड का चक्कर लगाने लगे.
दूसरा विकेट लेने के बाद युवराज पूरे स्टेडियम में दौड़ने लगे. दौड़ने की वजह से उनका जूता ढ़ीला हआ और बायां पैर मुड़ गया. पैर मुड़ते ही युवराज दर्द से कराहते हुए गिर पड़े. उसके बाद उन्हें कंधे पर बिठाकर पेवेलियन ले जाना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवराज ने मैच में 4 विकेट लिए. गेंदबाद के जूते वाले सेलिब्रेशन पर जहां फैंस हैरान हैं वहीं उनकी इंजरी ने नेपाली क्रिकेट फैंस को परेशान भी किया है.
When your smile turns into pain. 🤕 pic.twitter.com/EaSi7ooKI7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 2, 2024
नेपाल ने पहले खेलते हुए 45.4 ओवर में 141 रन बनाए. बांग्लादेश ने शानदार बल्लेबाजी की और 28.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB पहुंचे भुवनेश्वर कुमार रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनेंगे
ये भी पढ़ें- IPL 2025: गाबा का घमंड तोड़ने वाले खिलाड़ी को KKR का कप्तान बना सकते हैं किंग खान, जानिए वजह
ये भी पढ़ें- BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी पर विवाद और बढ़ा, बीसीसीआई के इस कदम का जवाब कैसे देगी PCB?