/newsnation/media/media_files/2024/12/02/QkRzD4W7hsDqLnDf8fPb.jpg)
Champions Trophy 2025 (Image- Social Media)
BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी और मार्च के महीने में पाकिस्तान में होना है. लेकिन इस आयोजन को लेकर लंबे समय से जो संशय का दौर चल रहा है वो अब भी बरकरार है. आईसीसी इस मुद्दे पर दो बैठ कर चुकी है. बैठक में पीसीबी और बीसीसीआई ने जो शर्तें रखी हैं उसकी वजह से अब इस टूर्नामेंट को लेकर कई तरह की मुश्किलें बरकरार हैं.
BCCI और पीसीबी की शर्त
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का शुरु से ये स्टैंड रहा है कि वो टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं भेजेगी. बीसीसीआई ने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मैचों के लिए हाईब्रिड मॉडल की मांग की थी. शुरुआत इनकार के बाद पीसीबी हाईब्रिड मॉडल को मानने को तैयार हो गया लेकिन एक शर्त के साथ. पीसीबी ने ये शर्त रखी कि वो भी 2031 तक भारत में होने वाले किसी भी आईसीसी या एसीसी इवेंट में हिस्सा लेने नहीं जाएगा बल्कि अपने मैत दुबई में खेलेगा.
BCCI ने उठाया ये कदम
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक चैंपियंंस ट्रॉफी के बाद भारत में होने वाले आईसीसी इवेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो शर्त आईसीसी के सामने रखी है उसे मानने से बीसीसीआई ने इनकार कर दिया है. बीसीसीआई अपने यहां होने वाले किसी भी आयोजन के लिए हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. बीसीसीआई का ये कदम मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी और पीसीबी के लिए बड़ा झटका है. पीसीबी अब बीसीसीआई के इस कदम का कैसे जवाब देगी इसका इंतजार है.
जय शाह ने संभाली कमान
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आईसीसी अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाल ली है. इसलिए अब इस मेगा इवेंट पर अंतिम निर्णय जो भी होगा वो जय शाह की अध्यक्षता में ही होगा. देखना होगा कि आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष शाह कैसे इस समस्या का समाधान निकालते हैं.
ये भी पढ़ें-Rohit Sharma: 10 साल साल बाद रोहित शर्मा ने किया ये काम, खत्म हुआ लंबा इंतजार, देखें Video
ये भी पढ़ें- IPL 2025: हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका टीम का अहम हिस्सा रहे खिलाड़ी ने कहा अलविदा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: नीलामी में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिलेंगे 1 करोड़ 10 लाख रुपये, बड़ी अपडेट आई सामने