IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी, जिसकी नीलामी हो चुकी है. इस नीलामी में कुछ खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बोली लगी, कुछ खिलाड़ी नहीं बिके और कुछ की टीम बदल गई. लेकिन इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो सालों बाद अपनी पुरानी टीम में वापस लौटे. आइए जानते हैं उन तीन बड़े खिलाड़ियों के बारे में जिन्होने इस साल अपनी पुरानी टीम में वापसी की है.
1. आर अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन अश्विन आइपीएल अभी भी खेलते हुए दिखेंगे. अश्विन ने आईपीएल मे खेलने की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ की थी. 2009 से 2015 तक उन्होंने चेन्नई के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को दो बार चैंपियन भी बनाया. लेकिन फिर उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया और अश्विन पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के लिए खेले. इस बार आईपीएल 2025 के ऑक्शन में चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपये देकर उन्हें वापस खरीद लिया है. अब आइपीएल 2025 में एक बार फिर से अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
2. ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में 2015 में डेब्यू किया था. कई टीमों के लिए खेलने के बाद 2020 और 2021 में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उनके दम पर मुंबई ने 2020 का खिताब भी जीता था. लेकिन 2022 में बोल्ट राजस्थान रॉयल्स में चले गए. अब 2025 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें फिर से 12.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है. मुंबई इंडियंस में ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है. बोल्ट 2025 के आइपीएल के सीजन में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
3. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला है. 2012 में उन्होंने दिल्ली से शुरुआत की थी, फिर मुंबई इंडियंस से होते हुए 2014 में पंजाब किंग्स पहुंचे. 2014 के सीजन में उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया था. इसके बाद वे पंजाब, दिल्ली और आरसीबी के लिए खेलते रहे. 2021 से 2024 तक मैक्सवेल आरसीबी के लिए खेले, लेकिन इस बार के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें फिर से 4.2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. अब देखना होगा कि क्या वे एक बार फिर पंजाब के लिए अपना पुराना फॉर्म दिखा पाएंगे. ग्लेन मैक्सवेल की भी काफी लंबे समय बाद अपनी पुरानी टीम में वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक-दो नहीं बल्कि SRH के पास हैं 7 तेज गेंदबाज, पैट कमिंस से मोहम्मद शमी तक यहां देखें सभी के नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में कमजोर दिख रहा है LSG का पेस अटैक, 5 गेंदबाजों के बावजूद खलेगी अनुभव की कमी