IPL 2025: इस सीजन लगे हैं 3 शतक, किसने सबसे शानदार स्ट्राइक रेट से खेली हैं शतकीय पारी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक कई रोमांच मैच हुए हैं. वहीं इस सीजन अब तक 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है. चलिए जानते हैं कि किसका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक कई रोमांच मैच हुए हैं. वहीं इस सीजन अब तक 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है. चलिए जानते हैं कि किसका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2025 Century

IPL 2025: इस सीजन लगे हैं 3 शतक, किसने सबसे शानदार स्ट्राइक रेट से खेली है शतकीय पारी (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट में अब तक 41 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई सांस रोक देने वाली मैचों ने फैंस का खूब मनोरंजन किया है. इस सीजन बल्लेबाजी ने खूब छक्के चौकों की बारिश की. इस दौरान कुछ बल्लेबाज शतक पूरा करने में कामयाब रहे तो कुछ शतक से चूक गए और नाबाद लौटे. IPL 2025 में अब तक सिर्फ 3 शतक लगे हैं. चलिए जानते हैं कि इन 3 शतकीय पारी में किस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट ज्यादा रहा है.

Advertisment

Ishan Kishan ने जड़ा था आईपीएल 2025 का पहला शतक

आईपीएल 2025 का पहला शतक सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने लगाया था. ईशान ने  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 47 गेंद पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. ईशान किशन ने इस दौरान 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे. उन्होंने 225.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

IPL 2025 में प्रियांश आर्य ने जड़ा सबसे तेज शतक

इसके बाद पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने इस सीजन का सबसे तेज शतक लगाया. प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 39 गेंदों पर ही शतक पूरा कर लिया था. प्रियांश आर्य ने इस मैच में 42 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए थे. हालांकि आर्य ने 245.23 की स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेली है. 

अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट रहा सबसे शानदार

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले से आईपीएल 2025 का तीसरा शतक निकला. अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में  40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 55 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए थे. अभिषेक शर्मा ने 256.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, यानी अभिषेक ने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेली है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: करोड़पति बनने के बाद गायब हुई 3 युवा खिलाड़ियों की फॉर्म, हर मैच में फ्लॉप होकर डुबो रहे अपनी टीम की लुटिया

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'विराट भैया को मेरी बैटिंग पसंद आई', कोहली की तारीफ से खुश है पंजाब किंग्स का ये युवा खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत का पाकिस्तान सुपर लीग पर प्रहार, PSL मैच का Live हुआ बैन, ड्रीम-11 का भी एक्शन

IPL 2025 ipl-news-in-hindi srh pbks ishan-kishan indian premier league abhishek sharma Priyansh Arya
      
Advertisment