IPL 2024: 17 साल के खतरनाक गेंदबाज की आईपीएल में एंट्री! इस टीम को बनाएगा चैंपियन

IPL 2024: आईपीएल 2024 का सीजन शुरू होने से पहले एक खबर सामने आई है. दरअसल मुंबई इंडियंस ने 17 साल के एक सनसनी गेंदबाज को अपने साथ जोड़ लिया है.

IPL 2024: आईपीएल 2024 का सीजन शुरू होने से पहले एक खबर सामने आई है. दरअसल मुंबई इंडियंस ने 17 साल के एक सनसनी गेंदबाज को अपने साथ जोड़ लिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kwena Maphaka Mumbai Indians

Kwena Maphaka ( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं ऐसी खबरे सामने आ रही है कि मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के एक युवा सनसनी गेंदबाज क्वेना मफाका को अपने साथ जोड़ा है. इस युवा खिलाड़ी ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से सनसनी फैलाई थी.  उन्होंने 17 साल की उम्र में वर्ल्ड कप में धमाल मचाते हुए महज 6 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 वर्षीय मफाका मुंबई इंडियंस के स्क्वाड को नेट गेंदबाज के रूप में जॉइन करने वाले हैं. मफाका के पास काफी गति है और उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में गेंद को दोनों ओर घुमाते हुए खासा प्रभावित किया था. रिपोर्ट की माने तो Mumbai Indians ने क्वेना मफाका को इसके लिए काफी अच्छी डील ऑफर की गई है. यह भी बताया जा रहा है कि मफाका ने अगर नेट्स में प्रभावित किया तो टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग11 में भी मौका दे सकती है.

यह भी पढ़ें: 'MS Dhoni समझ गए थे कि क्रिकेट उनके लिए सबकुछ नहीं, क्योंकि...', IPL से पहले जहीर खान के बयान से मचा बवाल!

वर्ल्ड कप के दौरान उनकी गेंदबाजी औसत भी लाजवाब रही उन्होंने मात्र 9.71 के औसत से 21 विकेट लिए थे. एक समय था जब मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने पूरी दुनिया में फेम हासिल किया था. अब क्वेना मफाका भी इस मौके का फायदा उठाकर खूब फेम हासिल कर सकते हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान 3 बार 5 विकेट हॉल लिया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

कब होगा मुंबई इंडियंस का पहला मैच?

मुंबई इंडियंस का IPL 2024 में पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा. ये मैच अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों टीम पिछले साल क्वालीफायर 2 में आमने-सामने आई थीं, जिसमें गुजरात ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश पाया था. यह देखने योग्य बात होगी कि मुंबई इंडियंस उस हार का बदला पूरा कर पाती है या नहीं.

Kwena Maphaka Mumbai Indians लोकसभा चुनाव 2024 आईपीएल IPL 2024 mumbai-indians kwena maphaka age kwena maphaka mi ipl indian-premier-league-2024 Kwena Maphaka ipl 2024 indian premier league Kwena Maphaka
Advertisment