Siddarth Kaul Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने भारत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सिद्धार्थ टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेल चुके हैं. वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन आईपीएल 2024 के ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था.
दरअसल सिद्धार्थ कौल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए बताया कि वे भारत में क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. बता दें कि सिद्धार्थ कौल ने टीम इंडिया के लिए साल 2018 में डेब्यू वनडे मैच खेला. वहीं इसी साल ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था.
SRH के साथ इन टीमों के लिए खेले हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ कौल आईपीएल ने 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2016 में वो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने. सिद्धार्थ हैदराबाद के साथ-साथ कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लिए भी खेल चुके हैं. सिद्धार्थ की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 54 मैचों में 58 विकेट चटकाए है. एक मैच में 29 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
टीम इंडिया के लिए ऐसा किया है प्रदर्शन
सिद्धार्थ ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच खेले हैं. हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. उन्होंने आखिरी वनडे अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2018 में खेला था. वहीं आखिरी टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में खेला था. सिद्धार्थ ने भारत के लिए 3 टी20 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स की ये हो सकती है बेस्ट प्लेइंग 11, इन 5 खिलाड़ियों का शामिल होना तय
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 11 साल बाद सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हुए भुवनेश्वर कुमार, Video शेयर कर लिखी इमोशनल बातें