/newsnation/media/media_files/2025/09/07/hockey-2025-09-07-23-02-58.jpg)
Hockey Asia Cup 2025: (social media)
हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को करारी मात दी. बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले इस मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने साउथ कोरिया को 4-1 के अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम ने अगले वर्ष यानी 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड की ओर से संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई की दावेदारी कर दी है.
भारत ने चौथी बार हॉकी एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया है. ये जीत खास मानी जा रही है क्योंकि भारत ने 5 बार की चैम्पियन साउथ कोरिया को मात दे दी. इससे पहले 2017 में मलेशिया को हराकर भारत ने एशिया कप पर कब्जा जमाया था.
दोनों टीमों के बीच बड़ा मुकाबला
फाइनल मुकाबले के पहले क्वार्टर में एक मिनट में भारत के सुखजीत सिंह ने गोल दागा. पहला क्वार्टर खत्म होने के बाद भारत 1-0 से आगे रहा. भारत ने दोनों क्वार्टर में 1-1 गोल किए. यहां पर 2-0 की बढ़त बनाई. हाफ टाइम तक भारत का स्कोर 2-0 रहा. साउथ कोरिया ने अटैकिंग खेल खेला. मगर वह गोल नहीं कर सका.
3-0 की बढ़त बना ली
तीसरे हाफ में भारत ने दोबारा गोल दागा. उसने 3-0 की बढ़त बना ली. चौथे क्वार्टर के 50वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला. रोहिदास ने मौके को भुनाया और गोल दागा. इसके बाद साउथ कोरिया ने एक गोल दागा. इसके बाद भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को एक भी गोल दागने नहीं दिया. डिफेंसिव अप्रोच को बनाए खा.
ये भी पढ़ें: मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक की मौत, 18 घायल