New Update
/newsnation/media/media_files/RbQ2R4oK1FjBz0LslnSl.jpg)
बांग्लादेशी कप्तान से भिड़ गए मोहम्मद सिराज, VIDEO हुआ वायरल (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बांग्लादेशी कप्तान से भिड़ गए मोहम्मद सिराज, VIDEO हुआ वायरल (Social Media)
Siraj Show Finger to Shanto Viral Video: भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया है. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. चेन्नई टेस्ट के दौरान मैदान पर कई तरह की चीजें देखने को मिलीं. कभी ऋषभ पंत बांग्लादेश की फील्ड सजाते दिखेतो तभी विराट कोहली मैदान पर नागिन डांस करते नजर आए, लेकिन इसी दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो से भिड़ गए. चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बांग्लादेश की दूसरी पारी का 46वां ओवर डाल रहे थे. गेंदबाजी के दौरान सिराज बांग्लादेश के कप्तान शंतो से भिड़ गए. दरअसल, सिराज ने 46वें ओवर की चौथी गेंद शॉर्ट पिच फेंकी जिसे बांग्लादेशी कप्तान ने बाउंड्री पार पहुंचा दिया. इसके बाद सिराज ने शंतो से कुछ कहा और उंगली भी दिखाई. शायद सिराज उन्हें कुछ कह रहे थे.
हालांकि नजमुल हुसैन शंतो ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. सिराज ने एक गेंद बाद फिर से शंतो को स्लेज किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 82 रन बनाए.
— Kirkit Expert (@expert42983) September 22, 2024
चेन्नई टेस्ट के पहली पारी में आर अश्विन की 113 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 376 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 149 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद टीम इंडिया ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतक के बाद 287 रनों पर ही पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का टारगेट रखा. बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने 280 रनों से मैच जीत लिया. बता दें कि बांग्लादेश की दूसरी पारी में रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. जबकि रवीन्द्र जडेजा को 3 विकेट मिला. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir: कोच के रुप में पहली टेस्ट जीत के बाद गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: LLC 2024: 9 छक्के, 8 चौके...45 साल के इस खिलाड़ी ने तूफानी शतक जड़ शिखर धवन की टीम को दिलाई जीत