New Update
/newsnation/media/media_files/lAXBWz4n8cNP3Fxd90so.jpg)
Gautam Gambhir (Image-X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Gautam Gambhir (Image-X)
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. चेन्नई में खेले गए इस टेस्ट में भारत ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में बांग्लादेश को पछाड़ते हुए बड़ी जीत दर्ज की और 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली. ये जीत गौतम गंभीर के कोच रहते टीम की पहली जीत है और इस पर उनका रिएक्शन भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अपनी कोचिंग में भारत की पहली टेस्ट जीत के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 6 शब्दों में गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जो काफी वायरल हो रही है. हेड कोच ने लिखा है, एक बेहतरीन शुरुआत, वेलडन बॉयज. इंडियन टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ गंभीर ने ये कैप्शन दिया है. बता दें कि श्रीलंका दौरे के दौरान टीम इंडिया के कोच बने गंभीर ने अपनी पहली टी 20 सीरीज जीती थी लेकिन वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
A fantastic start! Well done boys! pic.twitter.com/0BmzvTtSnp
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 22, 2024
चेन्नई टेस्ट में भारत की जीत के सबसे बड़े स्टार रहे ऑफ स्पिनर आर अश्विन. अश्विन ने पहली पारी में 113 रन बनाने के साथ साथ दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने मैच में 86 रन की पारी खेलने के साथ ही 5 विकेट लिए. इसके अलावा दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया. गिल ने नाबाद 119 और पंत ने 109 रन बनाए.
बांग्लादेश ने टॉस जीत भारत को पहले बैटिंग दी थी. पहली पारी में भारतीय टीम ने 376 रन बनाए थे. बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी. दूसरी पारी भारत ने 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित की थी. बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य मिला था. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 234 पर ऑल आउट हो गई. अश्विन ने 6 और जडेजा ने 3 विकेट लिए. अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- LLC 2024: सुरेश रैना में अब भी है दम, शिखर धवन की टीम के खिलाफ की चौके छक्कों की बरसात
ये भी पढ़ें- Travis Head: टी 20 या टेस्ट, कौन सा फॉर्मेट ट्रेविस हेड को लगता है मुश्किल, खुद किया खुलासा