युवराज सिंह ने बताई टीम इंडिया की वो कमी, जो फिर नहीं जीतने देगी ICC ट्रॉफी

युवराज सिंह ने मिडिल ऑर्डर को टीम इंडिया की कमी बताया है. जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में हार का सामना करना पड़ सकता है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Yuvraj Singh reveal weakness of Team India

Yuvraj Singh reveal weakness of Team India( Photo Credit : Social Media)

टीम इंडिया ने 2013 में आखिरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से भारतीय टीम ने लगभग हर बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है, मगर नॉकआउट मुकाबलों में आते ही टीम का प्रदर्शन खराब हो जाता है और मैच हाथ से निकल जाता है. लेकिन इस बार वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाना है और फैंस को ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म होने का बेताबी से इंतजार है. मगर, अब युवराज सिंह ने टीम इंडिया की वो कमजोरी बताई है, जिसके चलते वो एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने से चूक सकती है.

Advertisment

मिडिल ऑर्डर की इंजरी हैं चिंता का विषय

ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ी इंजरी के चलते काफी वक्त से एक्शन से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम मैनेजमेंट के सामने मिडिल ऑर्डर की फिटनेस बड़ा सवाल बनकर सामने आ सकती है. इस टॉपिक पर युवराज सिंह ने कहा, "सही कहूं तो मुझे यकीन नहीं है कि वो वर्ल्ड कप जीतेंगे या नहीं, मैं एक देशभक्त की तरह कह सकता हूं कि भारत जीतेगा. मैं टीम इंडिया में लगातार हो रही इंजरीज को लेकर काफी परेशान हूं. ये देखकर काफी निराशा होती है कि वो वर्ल्ड  कप नहीं जीत पा रहे हैं, लेकिन जो है सो है."

ये भी पढ़ें : ...तब मुंह छुपाकर Yashasvi Jaiswal को भागना पड़ा, स्ट्रगल के दिनों की है बात

नंबर-4 और 5 को ठीक करने की जरूरत

एक वक्त था जब भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना, युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज थे, जो फंसे हुए मैचों को जीत में बदलना अच्छी तरह जानते थे. मगर, पिछले कई बड़े मैचों में देखा गया है की टॉप ऑर्डर के फेल होने पर मध्य क्रम कुछ कर ही नहीं पाता और भारत के हाथों से मैच फिसल जाता है. युवी ने इस मुद्दे पर कहा, "टॉप ऑर्डर तो बिलकुल ठीक है. लेकिन हमारे मिडिल ऑर्डर को सेट करने की बहुत जरूरत है. 4 और 5 नंबर बहुत अहम होते हैं. यदि ऋषभ पंत आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए नंबर-4 पर खेल सकते हैं, तो उन्हें राष्ट्रीय टीम में भी चौथे नंबर पर खिलाना चाहिए. चौथे नंबर का बल्लेबाज तेजतर्रार रन बनाने वाला नहीं हो सकता. वह ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जो प्रेशर झेलने का दम रखता हो."

kl-rahul यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Rinku Singh युवराज सिंह केएल राहुल ICC World Cup 2023 Yuvraj Singh icc cricket world cup 2023
      
Advertisment