World Cup 2023: ये तीन खिलाड़ी अगर चल गए तो साल 2011 आ जाएगा वापस!

World Cup 2023: विश्व कप भारत में है तो एक बार फिर से फैंस टीम इंडिया से उम्मीद लगाकर बैठे हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
world cup 2023 these 3 players is main for team india

world cup 2023 these 3 players is main for team india( Photo Credit : Twitter)

World Cup 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हारने के बाद एक बार फिर हम सभी फैंस का इतंजार लंबा हो गया. हालांकि इस बार इतंजार कुछ ही महीने का बढ़ सकता है. क्योंकि अब से ठीक 3 महीने के बाद विश्व कप 2023 होना है. और टीम इंडिया के पास शानदार मौका है कि अपने घर होने वाले इस विश्व कप में कमाल का खेल दिखाए. साल 2011 के बाद से ही टीम विश्व कप का इतंजार कर रही है, साल 2015 के सेमीफाइनल तक टीम गई थी. उसके बाद साल 2019 तक भी टीम सेमीफाइनल तक ही जा पाई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: MS Dhoni : कौन हैं एमएस धोनी के बड़े भाई? कई सालों बाद दोनों साथ में आए नजर, देखें तस्वीरें

इसलिए आपको आज उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो आने वाले विश्व कप में टीम के लिए जान बन सकते हैं. हालांकि अपनी फिटनेस का ख्याल इन खिलाड़ियों को रखना होगा. नहीं तो समस्या बड़ी हो सकती है. 

शुभमन गिल

शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बोल सकते हैं कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. लेकिन जब शॉर्ट फॉर्मेट की बात आती है तो गिल अलग ही नजर आते हैं. आईपीएल 2023 में हम सभी देख चुके हैं. रोहित के साथ गिल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे ही.

जसप्रीत बुमराह

पिछले साल से जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. पीठ में समस्या के चलते अपनी सर्जरी भी करा चुके हैं. हालांकि विश्व कप 2023 में टीम में वो वापसी कर लेंगे. इसलिए तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के ऊपर ही रहेगी. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, इस बार होगा धवस्त!

विराट कोहली

विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. विराट कोहली नंबर 3 पर टीम की जान हैं. जब भी टीम को जरूरत होती है विराट कोहली बड़ी सीरीजों में आगे निकल कर आते हैं. यानी विराट कोहली एक बार फिर से हमेशा के जैसे टीम इंडिया के लिए विश्व कप (World Cup 2023) में जान बनेंगे.

Shubman Gill jasprit bumrah world cup World Cup 2023 Virat Kohli Team India
      
Advertisment