World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया को तय करनी होगी 10,000 किलोमीटर की दूरी

World Cup 2023: 9 जगह 9 मुकाबले खेले जाएंगे, टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती है.

World Cup 2023: 9 जगह 9 मुकाबले खेले जाएंगे, टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
world cup 2023 team india will travel 10 thousand km in this wc 2023

world cup 2023 team india will travel 10 thousand km in this wc 2023( Photo Credit : Twitter)

World Cup 2023: भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हारने के बाद अभी रेस्ट पर है. सभी खिलाड़ी अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं. 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा है, जहां पर टीम इंडिया को दो टेस्ट तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. उसके बाद आईलैंड का दौरा फिर एशिया कप, और शुरू हो जाएगा वर्ल्ड कप 2023. सभी टीमें तैयारी में लग चुकी हैं. जो भी सीरीजें चल रही हैं उसमें अपनी कमियों को दूर करना शुरू कर दी हैं. भारतीय टीम इस विश्व कप से पहले चाहेगी एशिया कप और आने वाली सीरीज में जो भी कमियां हैं उनको दूर करके वर्ल्ड कप 2023 में उतरा जाए. आईसीसी ने कुछ दिन पहले वर्ल्ड कप का कार्यक्रम घोषित कर दिया था, जिसमें टीम इंडिया भारत में अलग-अलग नौ जगह 9 मुकाबले खेलेगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Tickets : वर्ल्ड कप के लिए 1 जुलाई से उपलब्ध होंगे टिकट, यहां जानें पूरी डिटेल्स

10,000 किलोमीटर की दूरी तय करनी है

अब 9 जगह अगर 9 मुकाबले होंगे तो फिर भारतीय टीम इस विश्व कप के लिए 10,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जो कहीं ना कहीं टीम पर भारी पड़ सकती है. कार्यक्रम को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे बीसीसीआई अपने फायदे के लिए टीम इंडिया को संकट में डाल दिया है. अलग-अलग जगह मुकाबले करने के अपने नुकसान होते हैं. मसलन टीम को हर बार नए मैदान के हिसाब से नई प्लानिंग बनानी पड़ेगी. साथ में थकान तो एक बड़ी वजह है ही.

हो सकता है बड़ा नुकसान

अब आप सोचेंगे कि आखिर क्यों अलग-अलग जगह मुकाबले टीम इंडिया के हुए हैं. दरअसल बीसीसीआई ने सभी राज्यों को खुश करने के चक्कर में सभी को 1-1 मुकाबले दिए हैं. लेकिन इसका उल्टा प्रभाव टीम के प्रदर्शन पर पड़ सकता है. अलग-अलग जगह पर मुकाबले होने से होम एडवांटेज इंडिया से दूर हो सकता है. इसलिए हम कह रहे हैं कि भारत को भारत में वर्ल्ड कप जीतने के लिए 10,000 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी.

Team India Virat Kohli Rohit Sharma World Cup 2023 world cup team india
      
Advertisment