World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. यह पहली बार है जब भारत अकेले वर्ल्ड कप का मेजबानी करेगा. इसके अलावा यह पांचवां ऐसा मौका होगा कि, भारतीय सरजमीं पर कोई ICC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत में अबतक कुल 4 आईसीसी टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं. लेकिन भारत अभी तक एक ही फाइनल जीत सका है. ऐसे में अगर टीम इंडिया को दूसरी बार अपनी जमीन पर फाइनल खेलना है तो कुछ बदलाव अपनी प्लानिंग में करने होंगे.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: दूर करनी होगी टीम को ये कमियां, तभी जीत पाएंगे एशिया कप
टीम को स्पिन डिपार्टमेंट करना होगा मजबूत
भारतीय टीम को ऐसे स्पिनर्स अपने साथ जोड़ने होंगे जो अच्छी फॉर्म में चल रहे हों, किसी बड़े नाम पर टीम को नहीं जाना होगा. भारत में विश्व कप 2023 है तो स्पिनर्स का रोल बढ़ जाता है. टीम के लिए दिल्ली के साथ चेन्नई, हैदराबाद के मैदानों पर स्पिनर्स कमाल कर सकते हैं.
कप्तानी में रोहित को करने होंगे कुछ बदलाव
कप्तानी की बात करें तो रोहित को कुछ ना कुछ बदलाव अपने अंदर करने होंगे. रोहित अभी डिफेंसिव सोच के साथ कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें थोड़ा आक्रामकता दिखानी ही होगी. तभी जाकर कुछ ना कुछ बात बन पाएगी. नहीं तो टीम के लिए समस्या बनी रह सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : 'कोहली के साथ मैदान पर कोई था..', T20 WC 2022 को लेकर अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा
बल्लेबाजी क्रम करना होगा ठीक
बड़े मैचों में अमूमन देखा गया है कि भारतीय टीम अपने बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव करती है. जोकि इस बार टीम को ऐसा करने से बचना होगा. बदलाव तभी करना ठीक रहेगा जब स्लॉग ओवर में किसी तेज गति से रन बनाने वाले बल्लेबाज की जरूरत हो.
Source : Sports Desk