/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/01/34-2023-07-30t212715175-48.jpg)
world cup 2023 team india planning to win bumrah as captain( Photo Credit : Twitter)
World Cup 2023: फिर से गलती दोहरा रही टीम इंडिया! फंस जाएगा मामला, ऐसा हम क्यों कह रहे हैं. क्या गड़बड़ी कर रही है टीम इंडिया. साल 2022 याद कीजिए, जब टीम को टी20 विश्व कप खेलना था. सभी टीमें अपनी प्लानिंग को आखिरी रूप दे रहीं थीं. वहीं टीम इंडिया एक्सपेरिमेंट कर रही थी. कभी किसी को कप्तानी तो कभी किसी को टीम से अंदर-बाहर. नतीजा क्या हुआ? हम विश्व कप जीतने का बस सपना ही देखते रह गए. आखिर तक टीम की प्लेइंग 11 सेट नहीं हो सकी थी.
इस बार भी वही गलती कर रही है टीम
साल 2022 के जैसे ही टीम को इस साल यानी साल 2023 में विश्व कप खेलना है. फर्क बस इतना है कि टी20 विश्व कप की जगह टीम को 50 ओवर का विश्व कप में फतह हासिल करनी है. लेकिन टीम साल 2022 की गलतियों को लगातार दोहराती जा रही है, वेस्टइंडीज के टूर पर ही कई खिलाड़ियों का बल्लेबाजी क्रम बदला गया. साथ में टीम की निश्चित प्लेइंग 11 नहीं रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Watch: लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान में घुसा सांप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
छोटी टीमों के खिलाफ गलत है प्लानिंग
अब जब गलतियां वही की जा रहीं हैं तो फिर रिजल्ट भी वैसा ही रहने वाला है. टीम ने अपने आयरलैंड के दौरे के लिए बुमराह को टीम की कमान सौंपी है. जो किसी के भी समझ में नहीं आ रहा है कि जब खिलाड़ी रन नहीं बना पा रहे हैं तो छोटी टीमों के खिलाफ क्यों अपनी फॉर्म हासिल नहीं की जा रही है.
और देर ठीक नहीं
टीम इंडिया के पास अब समय नहीं है. ठीक दो महीने बाद विश्व कप 2023 शुरू हो जाएगा. इसलिए कोई भी कमी को अभी दूर किया जा सकता है. टीम को करना कुछ नहीं है. टीम को अपनी प्लेइंग 11 सेट करनी ही होगी. नहीं तो देर हो जाएगी.
Source : Sports Desk