/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/19/2023-world-cup-in-india-likely-to-start-on-october-5-final-in-ahmedabad-53.jpg)
world cup 2023 team india minimum winning match in wc( Photo Credit : Twitter)
World Cup 2023: अब समय आ गया है जब भारतीय क्रिकेट टीम के पास आखिरी मौका है अपनी तैयारियां पुख्ता करने का. क्योंकि 90 दिन से कम का समय रह गया है वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में. आईसीसी ने 3 हफ्ते पहले विश्वकप का कार्यक्रम जारी कर दिया था, जिसके बाद से वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल बज गया. सभी टीमें अपनी तैयारियों में लग गई और अब भारतीय क्रिकेट टीम भी वेस्टइंडीज दौरे के बाद एशिया कप खेलेगी. वर्ल्ड कप की तैयारियों के हिसाब से इसे काफी अहम माना जा रहा है. आपको बताते हैं भारतीय टीम के वर्ल्ड कप के कार्यक्रम के बारे में कि टीम के लिए कौन से मुकाबले सेमीफाइनल के हिसाब से जरूरी होने जा रहे हैं.
इन टीमों के खिलाफ हर हालत में जीत दर्ज करनी होगा
भारतीय टीम के मुकाबलों की बात करें तो टीम अगर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और क्वालीफायर टीम को हरा देती है तो सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी. टीम के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : 'मेरा कोई दोस्त नहीं है...' बहुत दुखी हैं Prithvi Shaw, पूरी कहानी पढ़ आ जाएंगे आंसू
वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल
- भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई
- भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली
- भारत बनाम पाकिस्तान , 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
- भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
- भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला
- भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
- भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 2 नवंबर , मुंबई
यह भी पढ़ें: MS Dhoni's record : धोनी के नाम है अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर
उम्मीद करते हैं भारतीय टीम एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करके एक आत्मविश्वास के साथ वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में उतरेगी और आईसीसी टूर्नामेंट के 10 साल का इंतजार खत्म करेगी. वहीं अगर वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की बात करें तो साल 2011 के बाद से टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची. लेकिन कप अपने नाम नहीं कर पाई. कप्तान रोहित शर्मा के पास शानदार मौका है कि कपिल देव और धोनी की उस लिस्ट में शामिल होने का जिसने टीम इंडिया के लिए महान काम किया. हालांकि अब ये तो समय ही बताएगा.