logo-image

'मेरा कोई दोस्त नहीं है...' बहुत दुखी हैं Prithvi Shaw, पूरी कहानी पढ़ आ जाएंगे आंसू

Prithvi Shaw और विवाद मानो एक दूसरे के सिनोनिम बन चुके हैं. ऐसे में अब शॉ के लिए घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है...

Updated on: 18 Jul 2023, 04:15 PM

नई दिल्ली:

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का विवादों से गहरा नाता है. पहले 2019 में डोप टेस्ट में फेल होने के चलते उन्हें बैन झेलना पड़ा. वहीं IPL 2023 से पहले सोशल मीडिया स्टार सपना गिल के साथ हुए सेल्फी विवाद ने शॉ की इमेज को काफी खराब किया. इन सभी बातों का शॉ के प्रदर्शन और उनके गेम पर काफी असर पड़ा. इसका नतीजा ये है की शॉ अब टीम इंडिया से बाहर हैं और वापसी की उम्मीद भी नजर नहीं आती. हाल ही में एक इंटरव्यू में शॉ ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

छलका पृथ्वी शॉ का दर्द

की कप्तानी में 2018 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया. इसके बाद शॉ को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला, जहां शुरुआत में तो उन्होंने खुद को साबित किया, मगर वक्त के साथ वो फॉर्म खो बैठे और टीम से बाहर हो गए. मगर, अब शॉ ने एक इंटरव्यू के दौरान पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा, 'लोग मेरे बारे में बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन जो लोग मुझे अच्‍छे से जानते हैं उन्‍हें पता है कि मैं कैसा हूं. आपको पता है मेरा कोई दोस्त नहीं हैं, क्योंकि मुझे दोस्त बनाना पसंद नहीं है. अगर मैं बाहर जाता हूं तो लोग परेशान करते हैं. वो सोशल मीडिया पर कुछ भी डाल देते हैं. ऐसे में, इन दिनों मुझे बाहर निकलना भी अच्छा नहीं लगता.'

'मैं कहीं भी जाता हूं, कुछ न कुछ होता ही है, इसलिए अब मैं बाहर ही नहीं जाता. इन दिनों मैं लंच और डिनर के लिए भी अकेला ही जाता हूं. मैंने अकेले रहकर एन्‍जॉय करना शुरू कर दिया है. पहले अगर कोई मुझसे अच्‍छे से बात करता था तो मैं उससे काफी ओपन हो जाता था. आप हर किसी के लिए अच्‍छे नहीं हो सकते. मैं हर किसी के लिए बुरा भी नहीं बनना चाहता.’

ये भी पढ़ें : क्रिकेट फैंस के लिए GOOD NEWS, 15 दिन में 2 बार होगा IND vs PAK मैच !

गेम पर भी बोले शॉ

दलीप ट्रॉफी 2023 के खत्म होने के बाद अब पृथ्वी शॉ काउंटी खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे. जहां, वह नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते नजर आएंगे. उनके साथ चेतेश्वर पुजारा, नवदीप सैनी और अर्शदीप सिंह भी होंगे. काउंटी क्रिकेट को लेकर शॉ ने कहा, ‘मुझे वहां जाकर टीम के लिए रन बनाना है क्‍योंकि वो मुझसे यही उम्‍मीद कर रहे हैं. मैं नहीं जानता कि जब वो Bazball कहते हैं तो इसके मायने क्‍या हैं? मेरे खेलने का अंदाज यह है कि अगर मैं बॉल देखता हूं तो उसे मारता हूं. मुझे नहीं पता लोग इसे क्‍या कहते हैं?’