India vs Pakistan match can be played twice in 15 days in Asia Cup( Photo Credit : Social Media)
Asia Cup 2023 का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है. ऐसे में फैंस के बीच अभी भी एशिया कप 2023 में खेले जाने वाले IND vs PAK मैच को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. मगर, रिपोर्ट्स के हवाले से जो खबरें सामने आ रही हैं वो यकीनन क्रिकेट फैंस को खुश कर देगी. हां, भारत और पाकिस्तान के बीच 15 दिन में 2 मैच खेले जा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे संभव है, तो आइए हम आपको इसकी पॉसिबिलटीज के बारे में बताते हैं...
IND vs PAK के बीच कैसे होंगे 2 मैच?
Asia Cup 2023 19 जुलाई को जारी हो सकता है. टूर्नामेंट 31 अगस्त से 19 सितंबर तक खेला जा सकता है. मगर, खबरों की मानें, भारत और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में 2 सितंबर को आमने-सामने आ सकते हैं. ये दोनों टीम एक ही ग्रुप में हैं, ऐसे में यदि भारत और पाकिस्तान की टीम टॉप-4 में पहुंचती हैं, तो 10 सितंबर को एक बार फिर IND vs PAK मैच देखने को मिल सकता है. वहीं, अगर ये दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो वहां इनके बीच हाईवोल्टेज फाइनल खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें :Asian Games 2023 में सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेगा भारत, जानें क्यों मिल रही इतनी प्रिवलेज
6 टीमों के बीच होगी खिताबी जीत
एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, क्योंकि BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया था. इसके बाद ही PCB के तत्कालीन चेयरमैन ने हाइब्रिड मॉडल इंट्रोड्यूज किया था, जिसके अनुसार शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान में और फिर बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका के दांबुला में खेला जाएंगे. वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल हैं. इन 6 टीमों को 3-3 टीमों के 2 ग्रुप में बाटा गया है और भारत-पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा गया है.