WC 2023: श्रीलंका ने किया विश्व कप के लिए क्वालीफाई, 3 टीमों में फंसा पेंच

WC 2023: श्रीलंका ने किया विश्व कप के लिए क्वालीफाई, 3 टीमों में फंसा पेंच

WC 2023: श्रीलंका ने किया विश्व कप के लिए क्वालीफाई, 3 टीमों में फंसा पेंच

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
world cup 2023 srilanka qualifies for wc 2023 in india

world cup 2023 srilanka qualifies for wc 2023 in india( Photo Credit : Twitter)

WC 2023 Srilanka:  भारत में इस बार होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब एक टीम को और क्वालीफाई करने की जरूरत है. आपको बता दें कि पहले ही दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड से हार कर World Cup 2023 Qualifiers से बाहर हो गई थी. ऐसा पहली बार हुआ है कि वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : World Cup 2023 से पहले इस दिन हो सकता है भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना!

एक विकेट के नुकसान पर हासिल किया टारगेट

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर पहले जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया था. जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 165 रन ही बना सकी. यानी श्रीलंका के सामने 166 रन का टारगेट था. जिसे श्रीलंका की टीम ने 33.1 ओवर में एक ही विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. लेकिन अभी तीन टीम यानी जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड में एक स्थान के लिए घमासान जारी है.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : 'कोहली के साथ मैदान पर कोई था..', T20 WC 2022 को लेकर अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा

निसंका ने लगाया शानदार शतक

श्रीलंका के लिए निसंका ने 101 रन की शानदार पारी खेली. निसंका की पारी के बदौलत ही टीम ने कमाल की जीत दर्ज करके World Cup 2023 में अपनी जगह बना ली. महीश तीक्षणा ने शानदार गेंदबाजी की. महीश तीक्षणा ने 4 विकेट अपने नाम किए. उम्मीद करते हैं कि श्रीलंका का प्रदर्शन विश्व कप 2023 में कमाल का रहेगा. साल 2011 में श्रीलंका की टीम ने शानदार खेलकर विश्व कप 2011 के फाइनल में जगह बना ली थी. हालांकि अब की श्रीलंका और तब की श्रीलंका में काफी अंतर था. 

Sri Lanka ODI World Cup 2023 schedule sri lanka qualifies for world cup srilanka qualifies for odi world cup sri lanka vs zimbabwe sl vs zim match .
      
Advertisment