Advertisment

World Cup 2023 के लिए इस टीम में शामिल हुआ RCB का पूर्व स्टार खिलाड़ी, 2 देशों के लिए खेल चुका है मैच

Netherlands World Cup 2023 Squad : नीदरलैंड्स ने विश्व कप 2023 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इसमें ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Netherlands Squad World Cup 2023

World Cup 2023 के लिए इस टीम में शामिल हुआ RCB का पूर्व स्टार खिलाड़ी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Netherlands Squad World Cup 2023 : भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. इसके लिए कई देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में अब नीदरलैंड का नाम भी जुड़ गया है. नीदरलैंड्स ने स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी वाली टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी है. टीम ने रूलोफ वैन डेर मेरवे और कॉलिन एकरमैन को भी शामिल किया गया है. विश्व कप में इस बार नीदरलैंड अपना मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. 6 अक्टूर को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.  

रूलोफ वैन डेर मेरवे को विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने बतौर ऑलराउंडर अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. रूलोफ ने 16 वनडे मैचों में 19 विकेट के साथ 96 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा वह 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा आर्यन दत्त भी अच्छे गेंदबाज हैं. उन्होंने 25 वनडे मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं. कप्तान एडवर्ड्स की बात करें तो वे कई मौकों पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में मिचेल स्टार्क पर होगी पैसों की बरसात, ये 3 टीमें कर सकती हैं टारगेट

बास डी लीडे अनुभवी बल्लेबाज हैं. उन्होंने 30 वनडे मैचों में 765 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. गौरतलब है कि नीदरलैंड का भारत से भी मैच होगा. विश्व कप में भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को मैच खेला जाएगा. 12 नवंबर को बैंगलोर में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2024 में दिखेंगी दो नई टीमें, मिनी ऑक्शन से पहले बीसीसीआई कर सकता है ऐलान

विश्व कप 2023 के लिए नीदरलैंड की टीम : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.

rcb World Cup 2023 Squad Netherlands world cup 2023 squad Roelof Van Der Merwe Netherlands rcb Roelof van der Merwe Roelof Van Der Merwe Netherlands
Advertisment
Advertisment
Advertisment