Advertisment

IPL 2024 में मिचेल स्टार्क पर होगी पैसों की बरसात, ये 3 टीमें कर सकती हैं टारगेट

Mitchell Starc IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क करीब 8 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी के लिए तैयार हैं. आईपीएल 2024 में टीमें अपने साथ जोड़ने के लिए उनपर पैसों की बारिश कर सकती हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
These 3 teams target Mitchell Starc IPL 2024

IPL 2024 में मिचेल स्टार्क को ये 3 टीमें कर सकती हैं टारगेट( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

These 3 teams target Mitchell Starc IPL 2024 : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की तैयारी में हैं. स्टार्क आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्क ने कहा है कि अगर ऑक्शन में किसी टीम ने उनमें दिलचस्पी दिखाई तो वह IPL 2024 जरूर खेलेंगे. स्टार्क अगर वापसी करते हैं तो वह करीब 8 साल बाद आईपीएल खेलते नजर आएंगे. वह साल 2015 के बाद से आईपीएल से दूर हैं.

मिचेल स्टार्क आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे, लेकिन अब वह एक बार फिर 8 साल बाद आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं. IPL 2024 के लिए उन्हें हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. इन टीमों में उनकी पुरानी टीम आरसीबी भी शामिल है. RCB स्टार्क को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पानी की तरह पैसा बहा सकती है. वहीं मुंबई इंडियंस भी उन्हें अपने टीम में शामिल करना चाहेगी, क्योंकि MI में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर और कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं. वहीं पंजाब किंग्स भी आईपीएल 2024 के ऑक्शन में उन्हें टारेगट कर सकती है. वह अपने दम पर किसी भी टीम के पसीने छुड़ा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: धोनी की नजर आखिर क्यों है एशिया कप पर, इस बात से होंगे खुश

मिचेल स्टार्क ने अभी तक आईपीएल में 27 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 34 विकेट लिए हैं. Mitchell Starc का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 2014 में डेब्यू किया था और आखिरी बार 2015 में खेल था, लेकिन अब वह एक बार फिर IPL में वापसी के लिए तैयार हैं. उन्हें हर टीम अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में दिखेंगी दो नई टीमें, मिनी ऑक्शन से पहले बीसीसीआई कर सकता है ऐलान

मिचेल स्टार्क punjab-kings लोकसभा चुनाव 2024 Mitchell Starc IPL Auction 2024 आईपीएल IPL 2024 These teams target Mitchell Starc royal-challengers-bangalore mumbai-indians Mitchell Starc ipl indian-premier-league-2024 indian premier league Mitchell Starc ipl 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment