ये दो गेंदबाज World Cup 2023 में ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट

World Cup 2023: विश्व कप में भारत को अगर जीतना है तो इन दो गेंदबाजों का विकेट लेना जरूरी है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
world cup 2023 shami and bumrah may take more wickets in wc 2023

world cup 2023 shami and bumrah may take more wickets in wc 2023( Photo Credit : Twitter)

World Cup 2023: आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और उसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. उम्मीद करते हैं पिछले वर्ल्ड कप की तरह यह टूर्नामेंट भी धमाकेदार रहेगा. इस बार आईसीसी ने शेड्यूल जारी करने में थोड़ी देरी की. उसके पीछे पाकिस्तान की टीम बताई जा रही है. नहीं तो साल 2019 और 2015 का टूर्नामेंट का शेड्यूल 1 साल पहले ही जारी कर दिया था. खैर, आज हम आपको बताते उन दो गेंदबाजों के बारे में, जो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: World Cup : पाकिस्तान के मैचों में कड़ी सुरक्षा के होंगे इंतजाम, अहमदाबाद के अलावा यहां खेलेगा PAK

मोहम्मद शमी

सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी का. जैसा आप जानते हैं कि भारत में वर्ल्ड कप हो रहा है तो यहां की पिच के हिसाब से शमी से बेहतरीन गेंदबाज किसी दूसरी टीम में नहीं हैं. आईपीएल 2023 का सीजन शमी ने अपने नाम किया था. ऐसे में फैंस उम्मीद लगा सकते हैं कि मोहम्मद शमी विपक्षी टीमों को इस सीजन परेशान कर देंगे.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : UP फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा वर्ल्ड कप, ये है इसकी बड़ी वजह

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह करीब 2 साल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. कोई और गेंदबाज होता तो शायद उसका नाम इस लिस्ट में ना आता. लेकिन जब बुमराह खेलने जा रहे हैं तो फिर उनको कैसे भुला सकते हैं. वह चाहे 3 साल बाद खेलें या 4 साल बाद कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि जसप्रीत बुमराह जिस शानदार तरीके से गेंदबाजी करते हैं, यॉर्कर और परफेक्ट लाइन बुमराह के पास मौजूद है. तो ऐसे में सबसे ज्यादा विकेट और परेशान शमी के बाद बुमराह इस टूर्नामेंट में कर सकते हैं.

ODI World Cup India vs Pakistan ipl ICC World Cup 2023 icc world cup Team India
      
Advertisment