/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/14/rohit-sharma-angry-ap-16624915243x2-44.jpg)
world cup 2023 rohit should make run to win trophy team india( Photo Credit : Twitter)
World Cup 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ये एक वह मौका था, जिसे जीतकर भारतीय टीम पिछले 10 साल का इंतजार पूरा कर सकती थी. इंतजार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का. इंतजार उन सभी करोड़ों फैंस का जो महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा को ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते थे, और इंतजार 11 खिलाड़ियों का जिसमें से कई तो ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने आईसीसी ट्रॉफी नहीं उठाई. लेकिन हम जीते कैसे पाएंगे क्योंकि हमारे सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान साहब फ्लॉप जो हो रहे हैं. रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. ना ही बल्ले से रन निकले और ना ही कप्तानी का जादू दिखाई दिया.
आईपीएल 2023 से चल रही है खराब फॉर्म
कुछ ही दिन पहले की बात है, जब आईपीएल 2023 चल रहा था, शुरुआती मुकाबलों में रोहित शर्मा कप्तानी के मोर्चे पर फ्लॉप होते हुए नजर आ रहे थे. वह तो अच्छा है कि टीम के खिलाड़ियों ने रन बनाना शुरू किया, नहीं तो मुंबई की टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाती. यानी कहने का मतलब ये है कि रोहित शर्मा की खराब फॉर्म आईपीएल से चल रही है. तो ऐसे में आने वाले अक्टूबर महीने में कैसे जीतेंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: विंडीज दौरे से वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटेगी टीम इंडिया, जानें कौन से 15 खिलाड़ी होंगे शामिल!
टीम के लिए रन बनाने ही होंगे
भारत में भले ही वर्ल्ड कप है. कह सकते हैं कि टीम इंडिया के लिए आसानी होगी. लेकिन भैया उसके लिए सलामी बल्लेबाज को चलना भी होगा. रन बनाने भी होंगे. तभी तो गेंदबाज आकर डिफेंड कर पाएंगे. अगर उनके पास रन नहीं होंगे तो फिर गेंदबाज भी कुछ नहीं कर सकते. इसलिए रोहित शर्मा को जल्द से जल्द अपनी फॉर्म हासिल करनी होगी. ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने होंगे. नहीं तो फिर टीम इंडिया के लिए ये 10 साल का इंतजार 11 या 12 साल का हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान ने चली चाल, इन 4 देशों को भेजा निमंत्रण, जानें क्या है पूरा मामला