Advertisment

पहले ही मैच में पाकिस्तान से हुई ऐसी गलती, हर तरफ उड़ रहा अब मजाक

Mohammad Nawaz Run Out : पाकिस्तान क्रिकेट टीम कितनी तैयारी से आई है, वो तो पहले ही मैच में दिख गया. मोहम्मद नवाज का रन आउट वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mohammad Nawaz Run Out

Mohammad Nawaz Run Out( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mohammad Nawaz Run Out : वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर बैटिंग भी नहीं कर सकी और 286 के स्कोर पर ही सिमट गई. मगर, पाकिस्तानी पारी के दौरान एक ऐसा रन आउट हुआ, जिसके कारण एक बार फिर पाकिस्तानी टीम की हर तरफ मजाक उड़ रहा है. तो आइए आपको भी दिखाते हैं मोहम्मद नवाज का फनी रन आउट...

Mohammad Nawaz का रन आउट

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

नीदरलैंड के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. वहीं, पाकिस्तान की पारी के 47वें ओवर में शाहीन अफरीदी रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे, लेकिन वह इसमें फेल हो गए और उनसे लगकर पीछे की ओर चली गई. इस बीच नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े Mohammad Nawaz रन चुराने के लिए आधी पिच पार भी कर चुके थे. तभी शाहीन ने उन्हें वापस जाने का इशारा कर दिया और वो वापस जाने लगे. लेकिन, इसी बीच बॉल नॉन स्ट्राइकर एंड पर आई, जिसे फील्डर पकड़ नहीं पाए और इसका फायदा उठाने के लिए शाहीन ने नवाज को बुलाया, लेकिन नवाज रन पूरा करते इससे पहले ही वह रन आउट हो गए. नवाज के रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करते दिख रहे हैं. बता दें, Mohammad Nawaz 43 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें : Asian games 2023 : हॉकी में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में जापान को 5-1 से दी मात

कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

Source : Sports Desk

पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मोहम्मद नवाज PAKISTAN CRICKET TEAM World Cup match pak vs ned pakistan vs Netherlands sports news in hindi mohammad nawaz
Advertisment
Advertisment
Advertisment