world cup 2023 ind vs pak grand ceremony performance( Photo Credit : Social Media)
IND vs PAK : वर्ल्ड कप 2023 में आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन, इस मैच के शुरू होने से पहले स्टेडियम में बड़े-बड़े सितारों ने रंग जमाया. लेकिन इसका आनंद सिर्फ स्टेडियम में फैंस ही ले सके, क्योंकि इसे टीवी पर टेलीकास्ट ही नहीं किया गया. इसके बाद से ही सबके जहन में सवाल आ रहे हैं की आखिर ऐसा क्यों हुआ और बीसीसीआई ने इतनी ग्रैंड सेरेमनी को ब्रॉडकास्टर्स के साथ मिलकर टेलिविजन पर क्यों नहीं दिखाई?
सिर्फ स्टेडियम वाले फैंस के लिए थी सेरेमनी?
वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैच में ओपनिंग सेरेमनी की खबरें रिपोर्ट्स के माध्यम से सामने आई थीं. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं... अब भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच से पहले बीसीसीआई ने ऐलान किया कि, शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12.30 बजे से परफॉर्म करेंगे. हालांकि, इस बात का इल्म किसी को भी नहीं था की ये सेरेमनी सिर्फ स्टेडियम में मौजूद फैंस के लिए ही थी. इस इवेंट का टेलीकास्ट या लाइव स्ट्रीमिंग नहीं किया गया. लेकिन, आप निराश मत होइए, अगर आपने भी इस सेरेमनी में हुई परफॉर्मेंसेस को मिस कर दिया है, तो हम आपको दिखाते हैं उसकी झलक...
बताते चलें, शंकर महादेवन ने भारत-पाकिस्तान मैच देखने आए फैंस में जोश भरा 'सुनो गौर से दुनिया वालो' गाना गाया. फिर ब्रीथलेस भी गाया. इसके बाद सुनिधि चौहान स्टेज पर आईं और उन्होंने अपनी मीठी आवाज से फैंस का दिल जीत लिया. अरिजील सिंह ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन गाने गाए. सुखविंदर सिंह ने भी फैंस में जोश भरा.
ये भी पढ़ें : IND vs PAK : विराट या रोहित नहीं ये बल्लेबाज बनाएगा अहमदाबाद में सबसे अधिक रन, आंकड़े गवाह
यहां देखें वीडियो
This is emotion for us 🇮🇳
Vande Matram ❤️#INDvsPAK#ArijitSinghpic.twitter.com/A11GfQlXqR— Satyam Rajput (@Rajputboy8360) October 14, 2023
Sultan Title Track Playing At Ahmedabad Stadium During #INDvsPAK Match. The Reach Of Megastar #SalmanKhan Songs 🔥🔥 #Tiger3pic.twitter.com/fKumlkVwVp
— DeviL PaSha 🚬 (@iBeingAli_Pasha) October 14, 2023
Arijit Singh Tum Kya Mile Live.#INDvsPAK#ArijitSinghpic.twitter.com/v8ZkgfpzFa
— CHITTARANJAN (@i_CHITTARANJAN1) October 14, 2023
Source : Sports Desk