logo-image

IND vs PAK : विराट या रोहित नहीं ये बल्लेबाज बनाएगा अहमदाबाद में सबसे अधिक रन, आंकड़े गवाह

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में सबसे अधिक रन कौन बनाएगा? आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं उस बल्लेबाज के बारे में जो भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा...

Updated on: 14 Oct 2023, 12:07 AM

नई दिल्ली:

IND vs PAK : शनिवार बनने वाला है सुपर शनिवार... क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मैच यानि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. दोनों ही टीमों के फैंस के लिए ये मैच किसी वर्ल्ड कप फाइनल से कम नहीं होता. ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बेस्ट प्रदर्शन जीत हासिल करना चाहेंगे. इस हाईवोल्टेज मैच से पहले आपको उस प्लेयर के बारे में बताते हैं, जो IND vs PAK मैच में बना सकता है भारत के लिए सबसे ज्यादा रन...

डेंगू से उबर चुके हैं Shubman Gill

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक Shubman Gill ने एक भी मैच नहीं खेला है, क्योंकि उन्हें टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही डेंगू हो गया था. मगर, भारतीय खेमे के लिए अच्छी बात ये है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने हरी झंडी दे दी है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की अब वह शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ग्यारह में नजर आने वाले हैं...

ये भी पढे़ं : IND vs PAK : बारिश ना बिगाड़ दे भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच, जानें कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम

शुभमन गिल ने अहमदाबाद में जमकर बनाए हैं रन

Shubman Gill के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दूसरा होम ग्राउंड है, क्योंकि वह IPL में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं, जिसका होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम ही है. ऐसे में गिल ने इस मैदान पर काफी समय बिताया है और जमकर रन बनाए हैं. जी हां, पिछले 2 सीजनों में गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66.90  के औसत और 159.29 की स्ट्राइक रेट से 669 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. T20I क्रिकेट में गिल ने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 126 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसलिए भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK ) मैच में भी सभी की नजरें बीमारी से वापसी कर रहे Shubman Gill पर होगी, जो टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं...