World Cup में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर होंगे कुलदीप यादव, जानें क्या है वजह

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव वेस्टइंडीज दौरे पर और कमाल का प्रद4शन कर रहे हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बताया कि क्यों कुलदीप वर्ल्ड कप में भारत के लिए गेमचेंजर साबित होंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
World Cup में टीम इंडिया की गेम चेंजर होंगे कुलदीप यादव, जानें क्या है

World Cup में टीम इंडिया की गेम चेंजर होंगे कुलदीप यादव, जानें क्या है( Photo Credit : Social Media)

Kuldeep Yadav In World Cup : भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं और टी20 सीरीज खेल रहे हैं. इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी वह टीम इंडिया का हिस्सा थे. वनडे सीरीज में भी कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं टी20 सीरीज में भी वह अब तक टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की है. कुलदीप के इस प्रदर्शन को देखकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बताया कि कुलदीप 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

बता दें कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. वहीं वेस्टइंडीज में खेले जा रहे वनडे और टी20 सीरीज में कुलदीप यादव का प्रदर्शन देखने को मिला है. इस पर आकाश चोपड़ा ने ‘जियोसिमेना’ पर कुलदीप यादव के बारे में बात की. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: इतिहास में पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम, जानें क्या है वजह

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'यह (कुलदीप यादव) वापस आ गए हैं और वह थोड़ा अलग चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं थोड़ा आगे की सोचने की कोशिश कर रहा हूं. हम वेस्टइंडीज में ही अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. इन हालात में आपको ऐसे गेंदबाज की जरूरत होगी जो विकेट लेकर आपको खेल में बनाए रखें.'

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा, ' टी20 ऐसा गेम है जिसमें लगातार विकेट लेना जरूरी होता है. अगर आपके पास विकेट लेने वाला गेंदबाज है, खासकर बीच के ओवरों में, तो वह सोने की धूल (Gold Dust) है. कुलदीप वैसे भी वनडे में अच्छा कर रहे हैं, इसलिए आगामी 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भी उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी.'

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में धोनी नहीं होंगे CSK के कप्तान, ये खिलाड़ी बनेगा कैप्टन

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. आकाश चोपड़ा ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह एक अहम ओवर था क्योंकि हमने देखा है कि निकोलस पूरन हिट करना शुरू कर देते हैं तो फिर कमाल की पारी खेलते हैं. आज भी उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में कमाल का स्वीप खेला और उन्होंने उस खिलाड़ी को आउट कर दिया.'

Kuldeep Yadav T20 WORLD CUP 2024 odi WORLD CUP 2023 India vs West Indies world cup Aakash Chopra यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 Kuldeep Yadav in West Indies
      
Advertisment