logo-image

Virat Kohli : 'बेटी को लेकर जाना है...' एयरपोर्ट पर अचानक क्यों झुलझुला उठे विराट कोहली

Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए टीम इंडिया मुंबई पहुंच चुकी है. अब वहीं से विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है...

Updated on: 13 Nov 2023, 02:28 PM

नई दिल्ली:

Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 में सभी लीग मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब टीम इंडिया 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसलिए पूरी टीम मुंबई पहुंच रही है. इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी इरिटेट दिख रहे हैं और बार-बार लोगों से एक ही बात कह रहे हैं....

वीडियो में देखे विराट का रिएक्शन

लीग मैच में टेबल टॉपर रही टीम इंडिया अब 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी. इसके लिए भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह-सुबह पहुंचे. उनके वहां पहुंचते ही पैपराजी और फैंस ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया. तभी विराट ने उन सभी से रिक्वेस्ट की. उन्हें जो भी फोटोज लेनी हैं पहले ही ले लें और गाड़ी के पास ना लें. तभी फैंस भी वहां विराट के साथ फोटोज क्लिक कराने पहुंच गए. जहां, कोहली ने बहुत ही शांत रहते हुए मना किया और कहा कि सुबह-सुबह है और बेटी को घर लेकर जाना है...

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कोहली ने 7 साल बाद लिया विकेट

नीदरलैंड के साथ खेले गए आखिरी लीग मैच में विराट कोहली ने विकेट चटकाया. जी हां, नीदरलैंड की पारी के 25वें ओवर में विराट ने अपनी गेंद पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को फंसाया और विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. विराट कोहली ने वनडे करियर में 5वां विकेट लिया. इतना ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने 7 साल बाद विकेट लिया है. इसके अलावा वे टी20 इंटरनेशनल में भी 4 विकेट ले चुके हैं. यानी ओवरऑल कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 9 विकेट चटकाए हैं. बताते चलें, इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट ने नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक भी जड़ा था. 

ये भी पढ़ें : VIDEO : विराट कोहली ने 9 साल बाद लिया विकेट तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का शर्मा, दोनों ने एक जैसा किया सेलिब्रेट

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगी. अब ऐसे में रोहित एंड कंपनी अपने विजयरथ को आगे बढ़ाते हुए फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना बेस्ट देती नजर आएगी. बता दें, भारत ने आखिरी बार ICC ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर उठाई थी. ये बेहतरीन मौका है, जब टीम इंडिया खिताबी जीत दर्ज कर सकती है.