VIDEO : विराट कोहली ने 9 साल बाद लिया विकेट तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का शर्मा, दोनों ने एक जैसा किया सेलिब्रेट

Anushka Sharma: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गेंदबाज़ी करते हुए विकेट चटकाया, जिस पर अनुष्का ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Virat Kohli Anushaka Sharma

Virat Kohli Anushaka Sharma( Photo Credit : Social Media)

Anushka Sharma's Reaction on Virat Kohli Bowling : विराट कोहली वर्ल्ड कप के 2023 के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आए. दरअसल इस वर्ल्ड कप में फैंस कोहली से बॉलिंग कराने की लगातार डिमांड कर रहे थे. फिर क्या कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस की ये डिमांड पूरी कर दी. कोहली ने अपने दूसरे ही ओवर में विकेट हासिल कर लिया. कोहली के विकेट पर वाइफ अनुष्का शर्मा ने ऐसा रिएक्शन दिया जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया.

Advertisment

विराट कोहली ने अपने दूसरे और पारी के 25वें ओवर में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को विकेट के पीछे विकेटकीपर केएल राहुल से कैच आउट करवाया. जिसके बाद अनुष्का शर्मा अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. अनुष्का शर्मा के रिएक्शन काफी तेजी से वायरल हो गया. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

विराट कोहली ने वनडे करियर में यह अपना पांचवां विकेट विया. इसके अलावा वे टी20 इंटरनेशनल में भी 4 विकेट ले चुके हैं. यानी ये ओवरऑल कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 9 विकेट चटकाए हैं. इससे पहले टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उनके बचे 3 बॉल कोहली ने डाली थी. जिसके बाद से लगातार फैंस कोहली से गेंदाबाजी करने की मांग करते नजर आए थे. 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट-XI, रोहित को नहीं इसे बनाया कप्तान

बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए भी कोहली ने अर्धशतक जड़ा. कोहली के बल्ले से 56 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था. हालांकि फैंस को किंग कोहली से 50वें वनडे शतक की उम्मीद थी, जिसे वो पूरा नहीं कर सके. लेकिन अभी भी कोहली इस आंकड़े को छू सकते हैं. भारत अब अपना सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को खेलेगा. 

odi WORLD CUP 2023 Anushka sharma Cricket News Virat Kohli's Wicket in bowling यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Anushka Sharma's reaction on kohli wicket sports news in hindi World Cup 2023 ICC World Cup 2023 IND vs NED World Cup 2023 Virat Kohli IND vs NED विराट कोहली
      
Advertisment