अंपायर की 'बेईमानी' से बना विराट का शतक, अजीबो-गरीब फैसले ने सबको चौकाया!

Virat Kohli Century : विराट कोहली के 48वें शतक में अंपायर Richard Kettleborough का हाथ है. आइए हम बताते हैं कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
virat kohli century umpire helps virat to complete his 48th

virat kohli century umpire helps virat to complete his 48th odi hundre( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli Century : बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने सूझबूझ के साथ अपना 48वां वनडे  शतक भी पूरा कर लिया. विराट ने 97 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की. मगर, विराट के इस शतक में अंपायर Richard Kettleborough का बड़ा हाथ है. इसी के चलते सोशल मीडिया पर विराट के साथ-साथ अंपायर भी चर्चा में हैं. अब आप सोच रहे हैं कि भला विराट की पारी में अंपायर ने ऐसा क्या किया, जो उनकी तारीफ हो रही है...

Advertisment

अंपायर के फैसले ने जीता दिल

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने बेहतरीन शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. मगर, इस दौरान अंपायर Richard Kettleborough ने अपने एक फैसले से महफिल लूट ली. दरअसल, भारतीय टीम को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और विराट कोहली को अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए 3 रन की जरूरत थी. तभी बॉलिंग करने आए नसुम अहमद ने लेग साइड की ओर गेंद फेंकी, जो काफी हद तक वाइड दिख रही थी, लेकिन, अंपायर रिचर्ड ने उसे वाइड नहीं दिया. कहीं ना कहीं शायद वो भी विराट कोहली की सेंचुरी होते देखना चाहते थे. बल्कि उस दौरान अंपायर ने एक ऐसी स्माइल दी, जिसकी चारों ओर खूब चर्चा हो रही है. ड्रेसिंग रूम में मौजूद कुलदीप यादव भी अंपायर द्वारा वाइड बॉल ना देने पर अपनी हंसी रोक नहीं पाए और मुस्कुराते हुए नजर आए. 

ये भी पढ़ें : IND vs BAN : बांग्लादेश को हराकर लगातार चौथा मैच जीता भारत, कोहली की सेंचुरी ने लूटी महफिल

कोहली ने खेली विराट पारी

इस तरह विराट कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए.  ये विराट का 48वां वनडे शतक है और साथ ही ये उनका तीसरी वर्ल्ड कप सेंचुरी है. 

Source : Sports Desk

विराट कोहली शतक virat kohli century विराट कोहली अंपायर IND vs BAN World Cup 2023 how umpire helps virat kohli Rohit Sharma IND vs BAN Match Repords Virat Kohli Richard Kettleborough विराट कोहली
      
Advertisment